हिंदी
बस्ती में पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ाए आरोपी
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। एक पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की इस घटना ने न केवल सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाए, बल्कि पुलिस प्रशासन की तत्परता और कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस जघन्य अपराध के आरोपी को मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि यह शर्मनाक वारदात सोमवार की सुबह करीब पांच बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी एक दरिंदा उसे उठाकर ले गया और पास की झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना ने बच्ची के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
बच्ची के पिता, जो पहले से बीमार चल रहे थे, इस सदमे को सहन न कर सके और उनकी मृत्यु हो गई। मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
बस्ती : पांच साल की बच्ची को घर से उठाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार किया।@bastipolice @Uppolice #Basti #UttarPradesh #crime pic.twitter.com/YndBswKdN6
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 13, 2025
मुखबीर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल, मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी, दीपक पुत्र मोतीलाल, निवासी कटेश्वरपार्क, कोतवाली को मूड्घाट क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस की एक विशेष टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई और गोलीबारी की आवाज से सनसनी फैल गई।
कार्रवाई में पुलिस की ये टीम रही शामिल
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में तीन पुलिस टीमें शामिल थीं। इसमें एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, कोतवाली प्रभारी विश्वमोहन राय और सिविल लाइन चौकी प्रभारी अजय सिंह की टीमें थीं। कवर फायरिंग के लिए एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी, एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह और एसओ नगर देवेंद्र सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। स्थानीय लोग पुलिस से कठोर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।