बिहार के सीवान में ASI की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से हमला कर शव फेंका; मची सनसनी

सीवान जिले में अपराधियों ने एएसआई अनिरुद्ध कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। धारदार हथियार से वार करने के बाद उनका शव सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। इस हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद प्रशासन ने छापेमारी तेज कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 October 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

Siwan: बिहार के सीवान जिले में एक एएसआई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरौंदा थाना में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या धारदार हथियार से की गई और उनका शव एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। इस घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है और प्रशासन ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हत्यारों ने धारदार हथियार से किया हमला

दरौंदा थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला में एएसआई अनिरुद्ध कुमार का शव बुधवार सुबह बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, अनिरुद्ध कुमार सिविल ड्रेस में थे और कहीं जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर धारदार हथियार से हमला किया। उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सुबह देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Bihar Election 2025: सियासी पारा बढ़ेगा! PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां आज

मामले में पुलिस का बयान

दरौंदा थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "मृतक एएसआई अनिरुद्ध कुमार थे, जो सिविल ड्रेस में थे। शव की पहचान होने के बाद हमने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। प्रथम दृष्ट्या धारदार हथियार से हत्या किए जाने की संभावना है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की पहचान के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

पुलिस महकमे में शोक और हड़कंप

इस हत्या ने पुलिस महकमे में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। एएसआई की निर्मम हत्या से हर कोई हैरान है, क्योंकि वे एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी थे और उनकी हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी व्यक्तिगत या अपराधी साजिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Ballia News: बलिया में पुलिस हिस्ट्रीशीटर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

कड़ी सुरक्षा के साथ तलाश जारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी भी की है, ताकि अपराधी फरार न हो सकें। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Location : 
  • Siwan

Published : 
  • 30 October 2025, 10:31 AM IST