

किसान दिलीप कुमार उत्तम की करंट लगने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र स्थित कमरापुर गांव में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना घटी। जब 26 वर्षीय किसान दिलीप कुमार उत्तम की करंट लगने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार अपने घर के बरामदे में लगे चारा काटने की पावर मशीन को चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
करंट के चपेट में आने के बाद किसान की मौत
सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे दिलीप कुमार पावर मशीन चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को पूरी तरह से झकझोर दिया।
आठ दिन पहले की थी बहन की शादी
किसान दिलीप कुमार की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अविवाहित था और अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसकी छोटी बहन की शादी केवल आठ दिन पहले ही हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बहन बिलखते हुए अपने घर पहुंची और परिवार के अन्य सदस्य भी शोक में डूब गए। दिलीप के माता-पिता, श्रीमती देवी और सुरेश चंद्र उत्तम, बेटे की मौत के बाद रो-रोकर बेहाल हो गए।
दिलीप कुमार का बड़ा भाई दीपेंद्र कुमार उत्तम शादीशुदा है और गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। वह अपने परिवार से अलग रहता है। घटना के बाद पूरी गांव और परिवार में शोक की लहर फैल गई और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजन इस अप्रत्याशित दुख को सहन नहीं कर पा रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह एक दुखद दुर्घटना प्रतीत होती है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।