मुस्कान और सोनम के बाद गुड़िया निकली बेवफा, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत, पढ़ें रौंगटे खड़े करने वाली खबर

पुलिस जांच में सामने आया है कि गुड़िया का अपने से 8 साल छोटे मोनू के साथ प्रेम संबंध था। यह रिश्ता उसके पति विजय को मंजूर नहीं था और वह इसका विरोध करता था। पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए गुड़िया और मोनू ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची। करीब 10 से 15 दिन पहले दोनों ने मिलकर विजय की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को घर में ही जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया ताकि किसी को शक न हो।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 July 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा ईस्ट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफन कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

यह घटना गंगड़ीपाड़ा इलाके की साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल में सामने आई है। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28 वर्ष) और उसका प्रेमी मोनू (20 वर्ष) है, जो घटना के बाद से फरार हैं।

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि गुड़िया का अपने से 8 साल छोटे मोनू के साथ प्रेम संबंध था। यह रिश्ता उसके पति विजय को मंजूर नहीं था और वह इसका विरोध करता था। पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए गुड़िया और मोनू ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची। करीब 10 से 15 दिन पहले दोनों ने मिलकर विजय की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को घर में ही जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया ताकि किसी को शक न हो।

हत्या छिपाने के लिए लगवाई टाइल्स

हत्या के बाद महिला ने अपने देवर से कहा कि उस स्थान पर टाइल्स लगवा दे, जहां शव को दफनाया गया था। टाइल्स लगवाने के पीछे मकसद था कि कोई भी व्यक्ति वहां खुदाई न करे या संदेह न उठे। इस तरह आरोपियों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। हत्या के बाद जब परिवार वालों ने विजय के बारे में पूछताछ की तो गुड़िया ने तरह-तरह के बहाने बनाकर सभी को गुमराह किया।

भाई की शिकायत से हुआ खुलासा

कुछ दिन तक संपर्क न होने पर विजय का भाई रविवार को उसे तलाशता हुआ घर आया। विजय वहां नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार को पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को घर के एक हिस्से से दुर्गंध महसूस हुई, जिससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद जब उस जगह की खुदाई की गई तो अंदर से विजय का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। इस कार्रवाई के दौरान फॉरेंसिक विशेषज्ञों और स्थानीय तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मोबाइल से मिला हत्या का सुराग

जांच के दौरान पुलिस ने गुड़िया का मोबाइल फोन खंगाला, जिसमें उन्हें प्रेमी मोनू के साथ संदिग्ध मैसेज मिले। इन्हीं मैसेजों से हत्या की साजिश और समय की पुष्टि हुई, जिससे मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया।

पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में

पुलिस ने इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गुड़िया और मोनू दोनों फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। इस दंपति का एक 8 साल का बेटा भी है, जो अब मां-बाप दोनों के बिना असहाय हो गया है।

Location : 

Published :