फरीदाबाद में एसीपी के ड्राइवर ने थार से प्रॉपर्टी डीलर को कुचला, मौत से मचा हड़कंप

फरीदाबाद में एसीपी की थार गाड़ी की टक्कर से एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। घटना सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास हुई। मृतक के परिजन ड्राइवर पर जानबूझकर मारने का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 September 2025, 10:49 AM IST
google-preferred

Faridabad: दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास हुई इस घटना में एक प्रॉपर्टी डीलर की थार गाड़ी से कुचले जाने के कारण मौत हो गई। मामले की संवेदनशीलता तब और बढ़ गई जब यह पता चला कि थार गाड़ी फरीदाबाद के एसीपी राजेश कुमार लोहान के नाम पर रजिस्टर्ड थी और गाड़ी को उनके ड्राइवर चला रहा था।

वृंदावन घूमने गया था मृतक

प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार नंगला एंक्लेव पार्ट दो के निवासी थे। उनका छोटा भाई विक्की कुमार डबुआ सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है। परिवार के अनुसार, मनोज कुमार अपने दोस्तों के साथ 21 सितंबर को वृंदावन मंदिर घूमने गए थे। देर रात लौटते वक्त मनोज और उनके साथी सेक्टर-9 के बाईपास रोड पर एक दोस्त की दुकान पर रुके थे।

इस कारण हुई घटना

रात करीब एक बजे मनोज के दोस्त नवदीप और अमन बाइक से खाना लेने धर्मा ढाबा जा रहे थे, तभी सेक्टर-13 के पास पीछे से तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक रोककर दोनों ने थार गाड़ी के ड्राइवर को विरोध किया। पर ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बाइक वाले धीरे-धीरे चलने लगे, लेकिन थार गाड़ी चालक लगातार बाइक को साइड से टक्कर मारता रहा।

हापुड़ में 11 हजार से ज्यादा फर्जी वोटरों को लेकर मचा हड़कंप, पंचायत चुनावों से पहले बड़ा खुलासा

उसके बाद नवदीप और अमन के साथ मनोज और अन्य दोस्त भी मौके पर पहुंचे। मनोज ने उनके साथ हुई बातों का पता लगाया और वे सब टाउन पार्क की तरफ बढ़े। वहां थार गाड़ी का चालक स्टंटबाजी कर रहा था। मनोज और उसके दोस्तों के पहुंचते ही ड्राइवर ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और थार गाड़ी सीधे मनोज के ऊपर चढ़ गई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गंभीर रूप से घायल मनोज को तुरंत सेक्टर-16 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह वारदात पूरी तरह से जानबूझकर की गई थी। उन्होंने पुलिस में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

काबुल के लड़के ने दोहराई 1996 की घटना, विमान के पहिए में छिपकर पहुंचा दिल्ली; जानें फिर क्या हुआ

आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी

मृतक के स्वजन ने सोमवार को सेंट्रल थाना और बादशाह खान अस्पताल के शवगृह के बाहर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि यह हत्या है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

Location : 
  • Faridabad

Published : 
  • 23 September 2025, 10:49 AM IST