

शराब के मिले पैसे नहीं मिले तो युवक ने पहले तो मां के साथ कहासुनी की फिर उसके बाद बड़ा कांड कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के थाना बिछवां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोदीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने शराब के नशे में अपनी मां से झगड़ा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रुपये न मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुपए न मिलने पर खाया ज़हर
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम राजू है। वह अक्सर शराब पीकर घर लौटता था और परिजनों से विवाद करता था। घटना वाले दिन, वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपनी मां से पैसों की मांग करने लगा। मां के मना करने पर राजू ने गुस्से में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजनों ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल
राजू की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए। उल्टियां और बेहोशी की हालत में उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच सकती है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव में फैली सनसनी
इस घटना के बाद ग्राम लोदीपुर में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि राजू कई बार इस तरह का बर्ताव कर चुका है और उसकी शराब की लत ने परिवार को पहले से ही परेशान कर रखा था। घटना के बाद परिवार सदमे में है, जबकि आसपास के लोग युवक की इस हरकत को लेकर हैरान हैं।
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
फिलहाल, पुलिस को इस मामले की कोई सूचना नहीं दी गई है। लेकिन अगर युवक की हालत और बिगड़ती है या कोई कानूनी पहलू सामने आता है तो पुलिस कार्रवाई संभव है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिछवां थाना पुलिस भी इस तरह की घटनाओं पर नजर बनाए रखती है और अस्पताल से सूचना मिलने पर वह खुद जांच शुरू कर सकती है।