

पीलीभीत जिला जेल में बंद एक कैदी केजीएमयू लखनऊ से फरार हो गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पीलीभीत जिला जेल ( सोर्स - इंटरनेट )
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हत्या के आरोप में पीलीभीत जिला जेल में बंद एक कैदी केजीएमयू लखनऊ से फरार हो गया। इस घटना से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी मुताबिक फरार हुआ कैदी बॉबी, पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र स्थित बिथरा गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, उसे 15 मार्च 2025 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 12 जून को जेल में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल भेजा गया।
बॉबी को जेल पुलिस की निगरानी में भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवार को वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल परिसर से फरार हो गया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसकी निगरानी करने में विफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही जेल और स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया।
पीलीभीत जिला जेल अधीक्षक राजेश शुक्ला ने कैदी के फरार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अस्पताल जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थान से हत्या का आरोपी फरार होना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र की कमजोरी उजागर हुई है।
पुलिस ने फरार आरोपी बॉबी के खिलाफ आवश्यक कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
हत्या जैसे संगीन अपराध में बंद आरोपी के फरार होने से आम जनता में भी चिंता और भय का माहौल है। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। फिलहाल, पुलिस की टीमें बॉबी की तलाश में जुटी हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।