Site icon Hindi Dynamite News

मोबाइल चोरी के शक में भीड़ बनी जानलेवा, नाबालिग को दी ‘तालिबानी सजा’, जानें महराजगंज का अजीबो-गरीब मामला

घुघली क्षेत्र में कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर बर्बर सजा दी। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसने एक बार फिर समाज में बढ़ती भीड़ मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मोबाइल चोरी के शक में भीड़ बनी जानलेवा, नाबालिग को दी ‘तालिबानी सजा’, जानें महराजगंज का अजीबो-गरीब मामला

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक नाबालिग बच्चे को पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर पूछताछ कर रहे हैं। उस बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। लेकिन पुलिस को सूचना देने के बजाय इन युवकों ने खुद ही “न्याय” करने की ठान ली और उसे “तालिबानी सजा” दे डाली।

पुलिस ने जांच की शुरू

भोजपुरी सुरों से गूंज उठा महराजगंज: सिंगर कल्पना पटवारी ने अंतिम शाम को बनाया यादगार, झूम उठे दर्शक

घटना की जानकारी मिलते ही घुघली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और इसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में दिखी हैवानियत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नाबालिग को पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे उल्टा लटकाए हुए हैं। बच्चे से जबरन पूछताछ की जा रही है और उसे अपमानित किया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवकों की हंसी भी सुनाई दे रही है, जो इस कृत्य को मानो मनोरंजन समझ रहे हों।

कब रुकेगा ‘भीड़तंत्र’?

महराजगंज महोत्सव में सुरों की बरसात, गज़ल सम्राट कुमार सत्यम और बॉलीवुड स्टार अंकित तिवारी ने बांधा समां

घुघली की यह घटना महज एक वीडियो नहीं, बल्कि समाज के उस अंधेरे पक्ष को उजागर करती है जहां भीड़ कानून से ऊपर खुद को समझने लगी है। यह मामला प्रशासन, समाज और शिक्षण संस्थाओं सभी के लिए चेतावनी है कि अब लोगों को संविधान और कानून की मर्यादा का बोध कराना जरूरी है।

Exit mobile version