Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र के लोई गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को झकझोर कर रख दिया है। एक युवती ने अपने प्रेमी को परिजनों द्वारा पीटते देखा, बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन जब कोई नहीं रुका तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
प्रेमी को बनाया बंधक
मामले के अनुसार, युवती और युवक के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। जब यह बात युवती के परिजनों को पता चली तो उन्होंने प्रेमी को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती वहीं मौजूद थी और विनती करती रही कि उसके प्रेमी को छोड़ दिया जाए, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
जालौन में सपा की पीडीए जनचौपाल: विधायक बृजेश कठेरिया बोले- अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सरकार
प्रेमिका ने लगाई फांसी
प्रेमी की इस हालत को देखकर युवती मानसिक रूप से टूट गई थी। उसे गहरा आघात पहुंचा। उसने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और गांव वाले स्तब्ध रह गए। युवती की मौत के बाद गांव में मातम और गुस्से का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जालौन में बेखौफ अतिक्रमण: जिला अस्पताल के गेट पर कब्जा, मरीजों की जान पर बन आई!
गांव में फैली सनसनी
घटना के बाद से लोई गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। प्रशासन पूरे मामले को हाई प्रोफाइल मानकर जांच कर रहा है, क्योंकि इसने प्रदेशभर में लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है।

