

आज मंगलवार को रायबरेली में खेत पर पिपरमिंट की टँकी लगाने गए किसान की दिन दहाड़े फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मामले की जांच करती हुई पुलिस
रायबरेली: आज मंगलवार को रायबरेली में खेत पर पिपरमिंट की टँकी लगाने गए किसान की दिन दहाड़े फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला महाराजगंज थाना के कपुरपुर गाँव में अपने ट्यूबवेल पर हलोर गांव निवासी तेज प्रताप पटेल छोटे भाई के साथ पिपिरमेन्ट की टंकी बैठाने गए थे। तेजबहादुर के साथ उनका छोटा भाई प्रदीप भी था। टंकी बैठाने के बाद छोटा भाई व अन्य गांव के सहयोगी लोग वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद ही तेजबहादुर का फावड़ा से कटा शव वहां एक ग्रामीण महिला ने देख कर प्रधान को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक तेज बहादुर के भाई प्रदीप ने बताया की वह भाई के साथ कपुरपुर गांव में पिपरमिंट की टँकी बैठाने के लिये गया था। जाकर मालूम चला की इस काम मे अन्य लोगों की भी जरूरत पड़ेगी वह और अखिलेश वापिस चले गए अन्य लोगों को बुलाने के लिये चले गए। दिन को 12 बजे के लगभग भाई का शव यहाँ पर मिला। फावड़े से उनकी हत्या हुई है। जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वह मौके पर गए। पुलिस को तब बुलाया गया।
वहीं ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी ने बताया गाँव के रहने वाले तेज बहादुर उर्फ बड़कू अपनी पिपरमिंट की टँकी पर मिट्टी लगाने गए थे। इनका भाई प्रदीप भी साथ थे वह 9 बजे के आसपास घर चले आये। महिलाओं ने बताया कि औरतों ने देखा कि तेज बहादुर का शव ट्यूबवेल पर पड़ा है। जब उन्होंने जाकर देखा तो फावड़े से उनकी हत्या की गई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इस मामले में पुलिस अपार अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि थाना महाराजगंज में कपूरपुर गांव है। यहां पर आज एक तेज बहादुर वर्मा किसान मिट्टी का कुछ काम कर रहे थे। पिपरमेंट बनाने के लिए वह मिट्टी लगा रहे थे। वहीं पर एक फावड़े से उनकी गर्दन की पिछली तरफ वार करके उनकी हत्या कर दी गई। शव को पंचायतनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पारिवारीजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। टीम बनाकर के घटना का शीघ्र अनावरण कर लिया जाएगा।