मुजफ्फरनगर में परिवारिक रंजिश पर दिनदहाड़े फायरिंग, चाचा-भतीजे में गोलीबारी, जानें फिर क्या हुआ

मुजफ्फरनगर के सलेमपुर गांव में पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई। 35 वर्षीय दीपांशु गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 October 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: जनपद मुजफ्फरनगर के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को एक दिनदहाड़े गोलीबारी (Daylight Shooting) की सनसनीखेज घटना हुई। बताया जा रहा है कि पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते बाइक सवार दो युवकों ने 35 वर्षीय दीपांशु पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना में गंभीर रूप से घायल दीपांशु को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स

सूचना मिलने के तुरंत बाद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर भारी पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया। टीम ने चप्पे-चप्पे की जांच करते हुए घायल की बाइक, मैगजीन और बिखरी गोलियां कब्जे में लीं। एसएसपी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें सक्रिय हैं।

Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर में अचानक दिखा आग का गोला, चारों ओर लपटे; फिर आगे जो हुआ…

चाचा-भतीजे के बीच 10-12 साल पुरानी रंजिश

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना परिवारिक रंजिश (Family Feud) का नतीजा है। आरोपी हमलावर राजा और देवा घायल दीपांशु के चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं। इस परिवार में पिछले 10-12 वर्षों से विभिन्न मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है और पहले भी कुछ हत्या की कोशिशें हो चुकी हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह मामला एक ही खानदान का है। इसमें पुरानी रंजिश है। घटना स्थल को सुरक्षित किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने सभी सबूत संकलित किए हैं और कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गंभीर घायल को मेरठ रेफर किया गया

घटना में गंभीर रूप से घायल दीपांशु को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसे कई गोलियां लगी हैं और इलाज के दौरान उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

मुजफ्फरनगर में इनकम टैक्स का छापा, सीआईएसएफ ने शुगर मिल को घेरा, मचा हड़कंप

पुलिस ने सख्त कार्रवाई का किया आश्वासन

एसएसपी ने कहा कि घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कठोरतम कानूनी कार्रवाई (Strict Legal Action) अमल में लाई जाएगी और किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 31 October 2025, 5:32 PM IST