

मथुरा में जब पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शातिर वाहन चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल
मथुरा: मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत नहर की पटरी पर पुलिस और शातिर वाहन चोर के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपी वाहन चोर को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल से पैगाम की तरफ से होडल की ओर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने नहर की पटरी पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाश मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी आत्म-रक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके से एक अवैध तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
20 हजार का था इनामी
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन ने बदमाश की पहचान मकसूद उर्फ मक्कू के रूप में की, जो हरियाणा के नूंह का निवासी है। उन्होंने बताया कि मकसूद उर्फ मक्कू पर थाना कोसीकलां में छह विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मकसूद के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश के पास से बरामद सामान ने पुलिस को यह संकेत दिया कि वह लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल था। पुलिस अब उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।