Etawah News: नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर की थी दरिंदगी, पढ़ें पूरी खबर

युवक ने तमंचे की नोक पर लड़की को बंधक बनाया, जबकि दो अन्य ने दुष्कर्म किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 June 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

इटावा: जनपद में एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार,मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोचा गया, जबकि उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

तमंचे के बल पर किया गया गैंगरेप

घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र की है, जहां रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह थाना बढ़पुरा में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया। आरोप है कि एक युवक ने तमंचे की नोक पर लड़की को बंधक बनाया, जबकि दो अन्य ने दुष्कर्म किया।

एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर दो टीमें – एसओजी और बढ़पुरा थाना पुलिस गठित की गईं। टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल छह घंटे में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

पूछताछ में मुख्य आरोपी विपिन पुत्र जगदीश वाल्मीकि ने बताया कि उसने दुष्कर्म में प्रयुक्त तमंचा बीहड़ में छिपाया है। पुलिस जब उसे बरामदगी के लिए बढ़पुरा इलाके के कामेंत बीहड़ में लेकर गई, तो उसने मौका पाकर तमंचा निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विपिन के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

अंशुल उर्फ छोटू पुत्र रामवीर, निवासी सराय एसर, थाना सिविल लाइन, रोहित पुत्र नीतू, निवासी कामेंत, थाना बढ़पुरा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा गया, जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुठभेड़ के दौरान बेचन कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी), उनि नागेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस) और निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

Location : 

Published :