

भारतीय बाजार में लोग ऐसी कार की तलाश में हैं जिसमें पेट्रोल भरने की झंझट से छुटकारा मिले और किफायती कीमत पर अच्छा माइलेज मिले। टाटा मोटर ने ऐसे ही एक कार मार्केट में निकाली है।
Tata Tiago EV News
New Delhi: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गाड़ी चलाना महंगा हो गया है। ऐसे में हर कोई एक ऐसी कार चाहता है जो किफायती कीमत में न केवल अच्छा माइलेज दे, बल्कि फीचर्स में भी जबरदस्त हो।
बता दें आज के समय में इलेक्ट्रिक कारें माइलेज और किफायत के नजरिये से अच्छा ऑप्शन हैं, ऐसे ही टाटा मोटर्स की नई कार मार्केट में उतरी है। इन्हें चलाने का खर्च कम होता है। हम आपको टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप दिल्ली में टाटा टियागो ईवी का बेस वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये है। RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट मिलाकर लगभग 8.44 लाख रुपये देने होंगे। टियागो EV खरीदने के अगर आप 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करते हैं, तो बाकि की राशि के लिए 5.44 लाख रुपये बैंक से लोन लेना होगा।
Stock Market: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बीच शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर
इसके साथ ही अगर आपको यह अमाउंट 7 साल के लिए 8 फीसदी ब्याज दर से मिलता है, तो EMI लगभग 8 हजार रुपये भरनी होगी। 7 साल के लिए कार लोन लेने पर आपको ब्याज के तौर पर करीब 1 लाख 68 हजार रुपये देने होंगे।
टाटा टियागो ईवी दो वेरिएंट में आती है। इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है. टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है। इस EV को DC 25kW फास्ट चार्जर से 10-80 फीसदी तक 58 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, तो वहीं, रेगुलर 15Amp होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 15 से 18 घंटे का समय लग जाता है।
यह इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए सबसे पहले इसकी बैटरी के बारे में जान लीजिए। इसमें 19.2 kWh की बैटरी दी गई है, जो 60.34 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी इस कार से 250 km की रेंज का दावा करती है।
कार के अगले पहियों में डिस्क और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 5 सीटर कैपसिटी वाली इस कार में 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिससे यह एक अच्छी फैमिल कार भी बन जाती है।
इसके साथ ही कार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 2 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 2 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।