Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market Today: ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन बड़ी कंपनियों के नतीजों पर टिकी रहेंगी निवेशकों की निगाहें

आज शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रह सकती है, गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट दर्ज। Reliance, HDFC Bank और ICICI Bank के नतीजों पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Stock Market Today: ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन बड़ी कंपनियों के नतीजों पर टिकी रहेंगी निवेशकों की निगाहें

New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 21 जुलाई को शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रह सकती है। सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मामूली गिरावट और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार में भी सुस्ती का रुख देखने को मिल सकता है। सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी 8.50 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,013 पर कारोबार करता दिखा, जो कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।

एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत

आज जापान का निक्केई (Nikkei) और चीन का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स (SSE Composite Index) बंद हैं। लेकिन दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (KOSPI) 0.58 फीसदी चढ़कर 3,206.72 पर और हांगकांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 0.41 फीसदी बढ़कर 24,927.72 पर कारोबार कर रहा है। इस स्थिति से संकेत मिलता है कि वैश्विक बाजारों में मिला-जुला माहौल बना हुआ है।

इन बड़ी कंपनियों के नतीजों पर टिकी रहेंगी निगाहें

आज निवेशकों की नजर तीन दिग्गज कंपनियों- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के तिमाही नतीजों पर रहेगी, जिनके परिणाम पहले ही जारी हो चुके हैं और अब बाजार उस पर प्रतिक्रिया देगा।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

इसके अलावा आज ही इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के भी तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इन कंपनियों के प्रदर्शन से बाजार की दिशा तय हो सकती है, खासकर IT, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में।

ये ग्लोबल फैक्टर्स भी डाल सकते हैं असर

बाजार की चाल पर कई अंतरराष्ट्रीय कारक भी प्रभाव डाल सकते हैं। इनमें अमेरिका-चीन ट्रेड डील, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) की गतिविधियां और क्रूड ऑयल की कीमतें शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय रुपया और बॉन्ड यील्ड्स भी ट्रेडर्स की नजर में रहेंगी।

इस बीच, चीन के सेंट्रल बैंक People’s Bank of China ने बेंचमार्क लोन दरों को यथावत रखा है। एक साल की लोन प्राइम रेट (LPR) को 3.0% और पांच साल की LPR को 3.5% पर स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया है। इससे भी ग्लोबल मार्केट्स पर असर देखने को मिल सकता है।

FII और DII का मूड तय करेगा रुख

पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में एफआईआई (FII) द्वारा बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी का टकराव देखने को मिला है। यह देखना अहम होगा कि आज कौन ज्यादा हावी रहता है।

निवेशकों के लिए सतर्क रहने का दिन

बाजार में आज उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी, खासकर उन स्टॉक्स में जहां कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं या हाल ही में आए हैं।

डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। डाइनामाइट न्यूज़ किसी को भी शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं देता। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Exit mobile version