GDP के दम पर शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े रिकॉर्ड; ये 10 शेयर बने रॉकेट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। भारत की तिमाही GDP ग्रोथ के शानदार आंकड़ों ने सेंसेक्स और निफ्टी को मजबूती दी। दोनों इंडेक्स खुलते ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुँचे, निवेशकों में उत्साह और बाजार में सकारात्मक रुझान दिखाई दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 December 2025, 9:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीते सप्ताह जारी हुए भारत की जीडीपी ग्रोथ के शानदार आंकड़ों का असर सीधे सेंसेक्स और निफ्टी पर देखने को मिला। खुलते ही दोनों प्रमुख इंडेक्स ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर कारोबार किया।

सेंसेक्स ने झटके में नया 52 वीक हाई छुआ

बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही अपने पुराने स्तर को पीछे छोड़ते हुए 86,065.92 पर खुला। कुछ ही देर में यह 86,159.02 के नए 52 सप्ताह के उच्च स्तर तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अडानी पोर्ट्स, बीईएल, टाटा स्टील जैसे बड़े शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दिए।

Parliament Winter Session: सरकार पेश करेगी 14 बड़े बिल, संसद में चर्चा होगी हंगामेदार

विशेषज्ञों का कहना है कि यह तेजी मुख्य रूप से भारत की जीडीपी ग्रोथ के शानदार आंकड़ों के कारण आई है, जिसने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और बाजार में सकारात्मक भावना का संचार किया।

निफ्टी ने भी लगाया लंबा छलांग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी सेंसेक्स के कदम से प्रभावित हुआ और 26,325.80 के नए 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर खुला। यह इसके पिछले कारोबारी बंद 26,202.95 की तुलना में जबरदस्त बढ़त को दर्शाता है।

निफ्टी में भी बैंकिंग, ऑटो और स्टील सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबारी गतिविधियों ने यह संकेत दिया कि निवेशकों ने बाजार में विश्वास और उत्साह के साथ प्रवेश किया है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

GDP के आंकड़ों का प्रभाव

भारत की तिमाही GDP ग्रोथ ने सभी अनुमान और प्रेडिक्शन्स को पीछे छोड़ दिया। यह आंकड़ा न केवल आर्थिक मजबूती का संकेत देता है, बल्कि निवेशकों को शेयर बाजार में सकारात्मक रुख अपनाने के लिए प्रेरित करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत जीडीपी डेटा और बाजार की स्थिरता निवेशकों को लंबे समय तक आकर्षित कर सकती है।

सेंसेक्स और निफ्टी की यह तेजी दर्शाती है कि भारतीय शेयर बाजार मजबूत आर्थिक संकेतों के प्रति बहुत संवेदनशील है। शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तरों तक पहुंचना निवेशकों के लिए उत्साहजनक है और बाजार की संभावनाओं पर विश्वास बढ़ाता है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 December 2025, 9:51 AM IST