

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती रही। जानिए आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स, और किन वैश्विक संकेतों का दिखा असर।
शेयर बाजार (Img: Google)
New Delhi: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई। हालांकि वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के कारण निवेशकों की धारणा थोड़ी सतर्क रही। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 82 अंक यानी 0.10% की बढ़त के साथ 81,355 अंकों पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 26 अंकों की तेजी के साथ 24,906 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.2% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह संकेत मिला कि मिड और स्मॉलकैप निवेशकों का भरोसा बरकरार है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे
सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर्स की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही, जिसके शेयरों में 1.54% की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयरों ने भी अच्छी तेजी दिखाई और शुरुआती कारोबार में मजबूत प्रदर्शन किया। इन कंपनियों के सकारात्मक रुझान ने बाजार को सहारा देने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं लूजर्स में रहे
वहीं लूजर्स की सूची में एचसीएल टेक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जिसके शेयरों में 0.83% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी कमजोरी देखी गई। इन कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन का असर बाजार की कुल तेजी पर आंशिक रूप से पड़ा।
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत
निफ्टी में कुल 1,299 शेयर हरे निशान में, जबकि 769 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
विशेषज्ञ की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने बताया कि, 'जीएसटी मोर्चे पर सरकार की नीतिगत पहलों और सुधारों के संकेतों ने बाजार की धारणा को मजबूत किया है, लेकिन बाजार में वास्तविक तेजी तब ही बनेगी जब कंपनियों की आय में सुधार देखने को मिलेगा।'
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बाजार की मौजूदा स्थिति सकारात्मक दिख रही है, लेकिन बुनियादी वित्तीय सुधारों की आवश्यकता बनी हुई है।
वैश्विक संकेत