Stock Market Today: बाजार की सुबह में हल्की हलचल, ट्रेडर्स की सतर्कता बढ़ी, इन सेक्टरों की चाल पर सबकी नजर

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआत हरी थी, लेकिन जल्दी ही गिरावट आई। सेंसेक्स 163 अंक नीचे आ गया और निफ्टी 26,135 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आईटी और कुछ हैवीवेट शेयरों में दबाव बना रहा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 December 2025, 10:33 AM IST

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 23 दिसंबर को शुरुआत तो सकारात्मक रही, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने अपनी दिशा बदल ली और लाल निशान में फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स ओपनिंग बेल के समय हरे निशान में थे, हालांकि कुछ ही मिनटों में बिकवाली के दबाव के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती उछाल

कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 122.62 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,690.10 अंक पर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 32.80 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,205.20 के स्तर पर ओपन हुआ। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और सुबह करीब 9:25 बजे तक सेंसेक्स 127 अंक की गिरावट के साथ 85,439 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 50 भी 21 अंक फिसलकर 26,151 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।

Stock Market: वैश्विक बाजारों के दबाव में शेयर बाजार सुस्त, लगातार चौथे दिन के गिरावट से निवेशक हुए सतर्क; अब आगे क्या?

बाजार में गिरावट की मुख्य वजह आईटी और कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में बिकवाली मानी जा रही है। वैश्विक संकेतों में स्पष्ट दिशा न होने और निवेशकों की सतर्कता के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला।

बीएसई के टॉप गेनर

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई के टॉप गेनर की सूची में पावरग्रिड, टाटा स्टील, टाइटन और एनटीपीसी जैसे शेयर शामिल रहे। इन शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा, जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला।

बीएसई के टॉप लूजर

वहीं दूसरी ओर आईटी और कंज्यूमर सेक्टर के कुछ दिग्गज शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई के टॉप लूजर में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इटरनल और एशियन पेंट के शेयर शामिल रहे। खासतौर पर आईटी शेयरों में कमजोरी का असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा।

सोमवार को कैसा रहा था बाजार का हाल?

अगर पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 22 दिसंबर की बात करें, तो उस दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 638.12 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,567.48 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 206.00 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,172.40 के स्तर पर दिन का कारोबार समाप्त करने में सफल रहा था।

सोमवार को बीएसई बास्केट से ट्रेंट, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और सन फार्मा जैसे शेयर टॉप गेनर रहे थे। वहीं, एसबीआईएन, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर की सूची में शामिल थे।

Stock Market: बाजार में जबरदस्त जोश! ग्लोबल संकेतों के सहारे सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार; जानें ताजा हाल

सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई बास्केट के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि केवल 5 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 10:33 AM IST