Stock Market: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, रिलायंस और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बढ़त; पढ़ें ताजा अपडेट

भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की। सेंसेक्स 384 अंक और निफ्टी 104 अंक चढ़ा। निवेशकों की नजर वैश्विक आर्थिक संकेतों, RBI डेटा और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर वृद्धि पर बनी रही। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का उत्साह साफ देखा गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 19 December 2025, 11:52 AM IST

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने आज सुबह जबरदस्त शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 384 अंक की तेजी के साथ 84,866.06 के स्तर पर ट्रेड करता देखा गया, जो 0.45 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 भी 104 अंक या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,926.90 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का उत्साह साफ देखा गया और प्रमुख इंडेक्स में मजबूती का माहौल रहा।

आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की नजर कई महत्वपूर्ण वैश्विक और घरेलू घटनाओं पर रही। वैश्विक मोर्चे पर, यूके की रिटेल बिक्री के आंकड़े, यूरोज़ोन से ECB के वेज ट्रैकर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बैलेंस शीट डेटा निवेशकों की रुचि का केंद्र रहे। वहीं, घरेलू मोर्चे पर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग के मिनट्स और नवीनतम विदेशी मुद्रा भंडार डेटा का बाजार इंतजार कर रहा है।

Stock Market: वैश्विक बाजारों के दबाव में शेयर बाजार सुस्त, लगातार चौथे दिन के गिरावट से निवेशक हुए सतर्क; अब आगे क्या?

एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रूझान

वैश्विक घटनाओं ने बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई। बैंक ऑफ जापान ने बीते 30 सालों में पहली बार अपनी ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। इस कदम ने निवेशकों को लंबे समय से प्रतीक्षित संकेत दिया। एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रूझान देखा गया। जापान का निक्केई 225 0.56 प्रतिशत बढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 शुरुआती कारोबार में 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ मजबूत नजर आया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत उछला।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

अमेरिकी शेयर बाजार में भी गुरुवार को बढ़त दर्ज की गई। ब्रॉडर S&P 500 ने चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ा और 0.79 प्रतिशत की तेजी हासिल की। इस बढ़त का मुख्य कारण अपेक्षा से कम महंगाई के आंकड़े और 2026 में संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें रही। इसके अलावा, चिप निर्माण कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी की मजबूत गाइडेंस ने अमेरिकी बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। नैस्डैक कंपोजिट 1.38 प्रतिशत उछला, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कई स्टॉक्स में हलचल दिखी

भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में कई स्टॉक्स में हलचल देखी गई। निफ्टी 50 में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो के शेयरों ने बढ़त हासिल की। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक के शेयर शुरुआती ट्रेड में नुकसान में रहे। ओपनिंग ट्रेड में सबसे ज्यादा सक्रिय स्टॉक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, HDFC बैंक, L&T और बजाज फाइनेंस शामिल रहे।

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स 375 अंक फिसला; जानिए निवेशकों की क्यों बढ़ी चिंता?

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक घटनाओं और घरेलू आर्थिक संकेतकों की वजह से निवेशकों में उत्साह बना हुआ है। आज के सत्र में यह देखा जाएगा कि निवेशक किन क्षेत्रों और स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं और बाजार का रुख किस दिशा में जाता है। शेयर बाजार की शुरुआत ने निवेशकों को सकारात्मक संकेत दिए हैं, लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वे वैश्विक आर्थिक डेटा और घरेलू नीतियों पर नजर बनाए रखें, ताकि बाजार में हो सकने वाली उतार-चढ़ाव से बेहतर निर्णय लिया जा सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 11:52 AM IST