शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 82,500 के पार, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद

भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी दिन तेजी दिखाई, जहां सेंसेक्स 328 अंक ऊपर बंद हुआ और निफ्टी 25,285 के स्तर पर पहुंचा। बैंक और रियल्टी सेक्टर में जोरदार खरीदारी रही, जबकि मेटल शेयरों में मुनाफा वसूली के कारण गिरावट देखी गई।

Updated : 10 October 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख देखा गया है। सप्ताह के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक बंद किया। बीएसई सेंसेक्स 328.72 अंक की बढ़त के साथ 82,500.82 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 103.55 अंक ऊपर बंद होकर 25,285.35 पर पहुंच गया। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टरों में भी मजबूती देखी गई। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टरों में जोरदार खरीदारी ने बाजार को ऊंचा उठाया।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाई मजबूत बंदी

आज के कारोबारी दिन में बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 0.40 फीसदी और निफ्टी ने 0.41 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इस तेजी के चलते निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना रहा और खरीदारी का रुझान बढ़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई, जिससे बाजार के व्यापक हिस्से में सुधार हुआ।

Stock Market: डॉलर की मार से फिर टूटा रुपया, जानें किस स्तर पर पहुंचा और इसके पीछें की वजह

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बैंकिंग इंडेक्स ने मजबूत तेजी दिखाई, वहीं रियल्टी सेक्टर में भी निवेशकों की खरीदारी बनी रही। इसके अलावा ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।

मेटल सेक्टर में गिरावट का दौर जारी

हालांकि, मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। खासकर हिंद कॉपर के शेयर 6 फीसदी फिसलकर 344 रुपये के स्तर पर आ गए। जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), एनएमडीसी और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान में ट्रेड करते दिखे।

Stock Market

बाजार में सप्ताह के आखिरी दिन तेजी

विशेषज्ञों के अनुसार, मेटल सेक्टर में बिकवाली का कारण पिछले कुछ दिनों में मिले लगातार लाभ को लेकर मुनाफा वसूली की प्रक्रिया है। 9 अक्टूबर को मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई थी, लेकिन इसके पहले तीन दिनों तक यह सेक्टर गिरावट में था। इस कारण निवेशकों ने आज मुनाफा निकालने के लिए शेयर बेचे।

डॉलर की मजबूती और रुपया की कमजोरी ने बढ़ाई दबाव

भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को रुपया 88.70 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गया। डॉलर की मजबूती का असर मेटल व्यापार पर पड़ा है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर मेटल के लेनदेन में डॉलर का इस्तेमाल होता है।

जब रुपया कमजोर होता है, तो भारतीय व्यापारियों को आयात के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिससे मेटल की कीमतों पर दबाव आता है। यही वजह है कि घरेलू मेटल शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में डॉलर के मूवमेंट और ग्लोबल मेटल प्राइस के अनुसार ही मेटल सेक्टर में तेजी या मंदी का रुख तय होगा।

निवेशकों का नजरिया

विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार की स्थिति सकारात्मक बनी हुई है, खासकर बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि निवेशक अभी भी इन क्षेत्रों में भरोसा दिखा रहे हैं। हालांकि, मेटल सेक्टर की अस्थिरता को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Stock Market: मेटल और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने दिखाया दम, जानें बाजार का मौजूदा रुख

विदेशी पूंजी प्रवाह, डॉलर के भाव, वैश्विक आर्थिक हालात और घरेलू नीतिगत निर्णय बाजार के अगले रुख को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को बाजार की खबरों और तकनीकी संकेतों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैनिवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 5:52 PM IST