New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते की शुरुआत दमदार रही। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान पर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में मजबूत बढ़त दर्ज की।
कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 84,297.39 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 48 अंक की बढ़त के साथ 25,843.20 पर ट्रेड करते हुए खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद तेजी और बढ़ी और 9:25 बजे तक सेंसेक्स 261 अंक की उछाल के साथ 84,472 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 77 अंक बढ़कर 25,872 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई।
Stock Market: शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत के आसार, एयरटेल-HCLTech समेत इन स्टॉक्स पर नजर
सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी मजबूती
कारोबारी सत्र के शुरुआती एक घंटे में निवेशकों का भरोसा बाजार में लौटता नजर आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 308 अंकों की तेजी के साथ 84,500 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 25,885 का स्तर पार कर गया। इस दौरान बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा और अधिकांश सेक्टरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।
टॉप गेनर और लूजर
बीएसई के टॉप गेनर में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। मेटल और बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
वहीं, बीएसई पर टॉप लूजर शेयरों में इंफोसिस (INFY), कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। आईटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के शेयरों में दबाव दिखा, जिससे कुछ हद तक बाजार की तेजी सीमित रही।
शुक्रवार को रही थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 84,211.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर आ गया था। उस दिन निवेशकों में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी फंड्स की बिकवाली को लेकर चिंता देखी गई थी।
शुक्रवार को बीएसई बास्केट में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, आईटीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे थे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट आई थी। निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए थे।
निवेशकों में लौटी उम्मीद
सोमवार की तेजी के साथ निवेशकों का मनोबल एक बार फिर ऊंचा हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू आर्थिक संकेतक मजबूत बने हुए हैं और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा, तिमाही नतीजों के सीजन में बैंकिंग और मेटल सेक्टर से उम्मीदें बनी हुई हैं, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
वैश्विक बाजारों से मिला सहारा
एशियाई बाजारों में भी सोमवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंग सेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में हल्की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के संकेतों के बाद वैश्विक निवेशकों में भी भरोसा लौटा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
आगे क्या?
बाजार जानकारों का मानना है कि निफ्टी 25,900 के ऊपर टिके रहने पर इसमें 26,000 का स्तर छूने की संभावना है, जबकि सेंसेक्स 84,700–85,000 के स्तर की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, आईटी और वित्तीय शेयरों में कमजोरी बनी रहने की संभावना से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
कुल मिलाकर, 27 अक्टूबर का कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत लेकर आया है। घरेलू निवेशकों की खरीदारी, वैश्विक संकेतों में सुधार और तिमाही नतीजों की उम्मीदों के चलते बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने फिर से यह संकेत दिया है कि भारतीय इक्विटी मार्केट अभी भी मजबूत बुनियाद पर टिका हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

