हिंदी
लंबे समय की गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 275 अंकों की तेजी के साथ 83,658 पर खुला, जबकि निफ्टी 25,732 के पार पहुंच गया। IT, PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
सेंसेक्स 275 अंकों की तेजी के साथ खुला (Img Source: Google)
New Delhi: लंबे समय से जारी गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में आई इस तेजी के पीछे IT, PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बाजार खुलते ही निवेशकों का भरोसा लौटता नजर आया और प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुलने में सफल रहे।
सुबह 9:30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 275.46 अंकों की तेजी के साथ 83,658.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो करीब 0.33 प्रतिशत की बढ़त है। वहीं एनएसई निफ्टी 66.95 अंक चढ़कर 25,732.55 के स्तर पर पहुंच गया, जिसमें 0.26 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही, यानी गिरने वाले शेयरों की तुलना में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही।
बाजार की चौड़ाई में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.47 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे साफ संकेत मिलता है कि निवेशकों की दिलचस्पी सिर्फ बड़े शेयरों तक सीमित नहीं है, बल्कि मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी हो रही है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में
कुल मिलाकर शेयर बाजार ने आज सकारात्मक शुरुआत की है। IT सेक्टर की मजबूती से निवेशकों का सेंटिमेंट सुधरता नजर आया। अब निवेशकों की नजरें वैश्विक संकेतों और आने वाले कॉरपोरेट नतीजों पर टिकी रहेंगी, जो आगे की दिशा तय कर सकते हैं।