Stock Market: गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद, गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ से हिल सकता है बाजार; जानिए आगे की संभावनाएं

गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बंद है। गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ नीति के चलते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की आशंका जताई जा रही है। जानें पिछले सत्र का हाल और आगे की संभावनाएं।

Updated : 27 August 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बुधवार को किसी भी प्रकार का ट्रेड नहीं हुआ। इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सहित सभी सेगमेंट्स में कारोबारी गतिविधियां दिनभर के लिए स्थगित रहीं। वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहा, हालांकि यह रात 11:55 बजे तक के लिए शाम के सत्र में खुला रहेगा।

अब बाजार कल यानी गुरुवार,  28 अगस्त को पुनः खुलेंगे और विशेषज्ञों का मानना है कि उस दिन अमेरिकी सरकार की ओर से लगाए गए नए टैरिफ का असर भारतीय बाजार पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकता है।

अमेरिकी टैरिफ का असर

अमेरिका ने कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जिससे भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात प्रभावित हो सकते हैं। इनमें विशेष रूप से इंजीनियरिंग उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, और रत्न एवं आभूषण शामिल हैं। इन क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों पर गुरुवार को दबाव देखा जा सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को सावधानीपूर्वक व्यापारिक फैसले लेने चाहिए क्योंकि टैरिफ का असर छोटे और मिड-कैप स्टॉक्स पर ज्यादा गहराई से पड़ सकता है।

पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट

गणेश चतुर्थी की छुट्टी से एक दिन पहले, मंगलवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04% गिरकर 80,786.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 255.70 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर आ गया। निफ्टी का 24,850 का महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल टूटना बाजार में बिकवाली के दबाव को और बढ़ा गया।

Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर 'लॉन्ग बियरिश कैंडल' बन रही है, जो आने वाले समय में और गिरावट का संकेत देती है। यह तकनीकी संकेतकों के लिहाज से नकारात्मक सिग्नल है।

Stock Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, IT शेयरों ने दिखाया दम; Infosys से TCS तक सभी के शेयर चमके

टॉप गेनर्स और लूजर्स

मंगलवार के कारोबार में श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और आईटीसी जैसे शेयरों ने मजबूती दिखाई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर्स में 1-2% की गिरावट रही।

विदेशी निवेश और वैश्विक संकेत

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार से ₹6,516.49 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की, जो 20 मई के बाद से सबसे बड़ी एकदिनी बिकवाली रही। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹7,060.37 करोड़ के शेयर खरीदे, जो यह दर्शाता है कि घरेलू निवेशक बाजार को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं।

Stock Market Close: सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, ऑटो-बैंकिंग शेयरों में उछाल; जानें कल कैसा रहेगा बाजार का रुख

वैश्विक संकेतों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुए। डॉव जोन्स 0.3%, नैस्डैक 0.44% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.41% की बढ़त में रहे। वहीं एशिया-पैसिफिक बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला, जिससे भारतीय बाजार के अगले रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

नोट- किसी प्रकार के निवेश से पहले विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें, डाइनामाइट न्यूज़ किसी प्रकार के निवेश का सलाह नहीं देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 August 2025, 1:17 PM IST