Share Market News: अमेरिका के टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 481 अंक और निफ्टी 127 अंक गिरा

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों टूटे, निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। जानें किन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर और वैश्विक बाजारों का हाल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 August 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते आर्थिक तनाव का असर अब भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आने लगा है। अमेरिका ने भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया है, जिसका सीधा असर गुरुवार, 28 अगस्त को शेयर बाजार पर दिखाई दिया। कारोबारी सत्र की शुरुआत से ही बिकवाली का दबाव बना रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स लुढ़क गए।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 481 अंक या 0.60% गिरकर 80,305 पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 127 अंक या 0.51% टूटकर 24,585 पर आ गया, जो 24,600 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। यह गिरावट निवेशकों की धारणा पर अमेरिका के टैरिफ के असर को दर्शाती है।

निवेशकों का बड़ा नुकसान

भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले कारोबारी दिन के 449 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 445 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट भारत पर लगाए गए टैरिफ की गंभीरता को दिखाती है, क्योंकि अमेरिका ने यह पेनाल्टी रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण लगाई है।

Big fall in Sensex and Nifty

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

कौन से सेक्टर रहेंगे फोकस में?

टैरिफ का सबसे ज्यादा असर एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड सेक्टर्स पर पड़ने की आशंका है। इनमें टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, जेम्स एंड ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, सीफूड और कार्पेट जैसे सेक्टर शामिल हैं। कारोबारियों और निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि आने वाले दिनों में इन सेक्टर्स की मांग और मुनाफे पर कितना दबाव बनता है।

वैश्विक बाजारों में मिला सहारा

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बाजार में गिरावट के बावजूद, ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 0.3% चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का बेंचमार्क इंडेक्स भी 0.3% ऊपर गया। इन बढ़तों की वजह देर रात अमेरिकी बाजारों में आया सुधार था। MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।

हालांकि, टेक्नोलॉजी सेक्टर में थोड़ी चिंता बनी हुई है। अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया की बिक्री उम्मीद से कम रही, जिसके चलते अमेरिकी फ्यूचर्स में गिरावट दर्ज की गई। इससे एआई-ड्रिवन ग्रोथ की गति में मंदी का संकेत मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार का हाल

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार सकारात्मक बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.24% की बढ़त देखी गई, जबकि नैस्डैक 0.21% चढ़ा। यह सुधार एशियाई बाजारों में भी झलका और वहां की ट्रेडिंग सेंटिमेंट को सपोर्ट किया।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। शेयर बाजार और निवेश से जुड़े सभी फैसले पूरी तरह निवेशक की अपनी जिम्मेदारी पर आधारित होते हैं। मार्केट में निवेश हमेशा जोखिम से जुड़ा होता है, इसलिए किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। डाइनामाइट न्यूज़ की ओर से किसी भी कंपनी, स्टॉक या प्रोडक्ट में निवेश की सिफारिश नहीं की जाती।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 August 2025, 10:56 AM IST