मार्केट रहा सुस्त, लेकिन इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति; जानें क्यों गिरते बाजार में भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले

A-1 लिमिटेड के शेयरों ने बाजार गिरावट के बीच 5% की तेजी दिखाई। कंपनी ने 3:1 बोनस शेयर और 10:1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। बीते 5 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को करीब 3100% का शानदार रिटर्न दिया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 December 2025, 9:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही दबाव में हैं। हालांकि, इस कमजोर माहौल के बीच सोमवार को एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया। A-1 Limited के शेयरों ने न सिर्फ तेज उछाल दिखाई, बल्कि कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का भी बड़ा ऐलान किया।

शेयरों में 5% की तेजी से बढ़ी दिलचस्पी

सोमवार के कारोबारी सत्र में A-1 लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 1,840.90 रुपये पर बंद हुए। बाजार में गिरावट के बावजूद इस शेयर में आई मजबूती की वजह कंपनी का कॉरपोरेट एक्शन रहा। कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने और 10:1 के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है।

3:1 बोनस और 10:1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कंपनी ने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।
इसके अलावा, कंपनी 10:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी करने जा रही है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2026 रखी गई है। इसका मतलब है कि एक शेयर को 10 छोटे हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे शेयर की कीमत कम होगी और छोटे निवेशकों के लिए खरीदारी आसान बन सकती है।

साल के आखिरी हफ्ते में Share Market में क्यों बढ़ने वाली है हलचल? निवेशकों की नजर इस बड़े इवेंट पर

क्यों उछले A-1 लिमिटेड के शेयर?

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे फैसले आमतौर पर निवेशकों के लिए पॉजिटिव माने जाते हैं। इससे कंपनी की हिस्सेदारी का ढांचा नहीं बदलता, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। बाजार में यह संकेत जाता है कि कंपनी अपने भविष्य के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। इसी वजह से A-1 लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तेज खरीदारी देखने को मिली।

मल्टीबैगर रिटर्न का रिकॉर्ड

  • A-1 लिमिटेड ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
  • पिछले 6 महीनों में शेयर ने करीब 178.40% का रिटर्न दिया है।
  • 1 साल में रिटर्न बढ़कर 358.28% तक पहुंच गया।
  • वहीं 5 साल की अवधि में इस शेयर ने करीब 3100% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
  • यही वजह है कि इसे बाजार के चर्चित मल्टीबैगर स्टॉक्स में गिना जा रहा है।

52 हफ्ते का हाई और लो लेवल

बीएसई पर A-1 लिमिटेड के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,816.55 रुपये रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर 385 रुपये दर्ज किया गया था। मौजूदा कीमतों के मुकाबले देखें तो इस शेयर में उतार-चढ़ाव के बावजूद लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त फायदा मिला है।

Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

बोनस और स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत एडजस्ट होगी, लेकिन निवेशकों की कुल होल्डिंग वैल्यू पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स, बिजनेस मॉडल और जोखिमों को समझना जरूरी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 December 2025, 9:33 AM IST

Advertisement
Advertisement