कौन है खुशी मुखर्जी? जिसने हिला डाली सूर्यकुमार यादव की पूरी दुनिया!

एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी ने भारतीय T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई क्रिकेटर उनके पीछे थे और सूर्यकुमार उन्हें मैसेज करते थे, लेकिन अब दोनों ज़्यादा बात नहीं करते। खुशी ने साफ किया कि उनका कोई लिंक-अप नहीं है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 December 2025, 11:18 AM IST
google-preferred

Mumbai: एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी बोल्ड फैशन चॉइस और खुली बयानबाजी उन्हें लगातार सुर्खियों में रखती है। हाल ही में, उन्होंने भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बयान दिया, जिसने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट फैंस दोनों को चौंका दिया।

खुशी ने कहा कि कई क्रिकेटर उनके पीछे पड़े थे, और सूर्यकुमार उन्हें काफी मैसेज करते थे। हालांकि उन्होंने साफ किया कि अब दोनों ज़्यादा बात नहीं करते और वह किसी लिंक-अप में शामिल नहीं होना चाहती। उनका कहना था, "असल में कोई लिंक-अप है ही नहीं।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

खुशी मुखर्जी कौन हैं?

खुशी मुखर्जी साउथ इंडियन फिल्मों, रियलिटी शो और वेब सीरीज़ में काम कर चुकी हैं। उनके लिए विवाद और अटेंशन कोई नई बात नहीं है। 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में जन्मी खुशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुरई से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों जैसे डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक, और हिंदी फिल्म श्रृंगार में काम किया।

यह भी पढ़ें- MS धोनी की टीम को चूना लगाएगा ये खिलाड़ी? IPL 2026 से पहले बढ़ी CSK की टेंशन

टीवी और रियलिटी शो में पहचान

खुशी मुखर्जी को बड़ा ब्रेक इंडियन टेलीविजन और रियलिटी शो से मिला। उन्होंने MTV के स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली। इसके अलावा, वह लोकप्रिय टीवी शो बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और पौराणिक ड्रामा कहत हनुमान जय श्री राम में भी नज़र आ चुकी हैं।

वेब सीरीज़ और बोल्ड इमेज

खुशी मुखर्जी ने इंडियन वेब सीरीज़ में भी अपने बोल्ड और चैलेंजिंग रोल्स से पहचान बनाई है। एडल्ट-थीम वाली वेब सीरीज़ में उनकी भागीदारी ने उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया। उनकी स्टाइल, बोल्डनेस और खुले विचार सोशल मीडिया पर फैंस और आलोचकों दोनों के बीच चर्चा का कारण बनती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- विराट फैंस के लिए खुशखबरी! इस मुकाबले में दिखेगा किंग कोहली का जलवा

निजी जिंदगी पर बयान

खुशी ने अपने बयान में निजी जिंदगी और लिंक-अप्स को लेकर भी स्पष्टता दिखाई है। उन्होंने साफ कहा कि वह किसी भी अफवाह या लिंक-अप में शामिल नहीं होना चाहती। उनका संदेश फैंस और मीडिया दोनों के लिए स्पष्ट है: वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ और निजी फैसलों को अलग रखना पसंद करती हैं।

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 30 December 2025, 11:18 AM IST

Advertisement
Advertisement