Share Market News: अडानी पोर्ट्स शेयर में निवेश करें, खरीदने पर हो सकता है भारी मुनाफा

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने बुलिश रेटिंग जारी की। 1900 रुपये का टारगेट प्राइस, शानदार Q2 प्रदर्शन और मजबूत ग्रोथ के चलते शेयरों में सालाना 32% तक की बढ़त की संभावना।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 November 2025, 9:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) निवेशकों के लिए आकर्षक बनता जा रहा है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने कंपनी पर अपनी ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग बनाए रखी है और इसे 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह आंकड़ा मौजूदा स्तर से लगभग 32 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दर्शाता है।

नुवामा ने यह रेटिंग कारोबारी साल 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी के दमदार ऑपरेशनल प्रदर्शन और मजबूत ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए जारी की है। वर्तमान में अडानी पोर्ट्स का शेयर 1449 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52- हफ्ते का हाई 1493.5 रुपये और लो 993.85 रुपये रहा है। यह दर्शाता है कि शेयर अपने उच्च स्तर के काफी करीब है।

Adani Ports News

ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट्स को बताया बेस्ट बाय (Img source: Google)

उम्मीद से बेहतर तिमाही प्रदर्शन

  • ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में पिछले साल की तुलना में क्रमश: 30%, 26% और 27% की बढ़त आई है, जो अनुमान से 1-3 प्रतिशत अधिक है।
  • घरेलू पोर्ट बिजनेस में 8% वृद्धि
  • रेवेन्यू में 13% बढ़ोतरी
  • कंटेनर वॉल्यूम में 22% साल-दर-साल तेजी
  • कंपनी का कंटेनर और कुल कार्गो वॉल्यूम बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है। हालांकि, कोयले की मात्रा में 5% गिरावट दर्ज हुई।

Share Market: तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले

  • लॉजिस्टिक्स और मरीन डिविजन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन क्षेत्रों में रेवेन्यू क्रमशः 79% और 239% बढ़ा, जबकि EBITDA में क्रमशः 41% और 182% की तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी का भरोसा

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भी अडानी पोर्ट्स के शेयरों को ‘BBB’ रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि शेयर स्थिर हैं और इसमें जोखिम कम है।

फिच रेटिंग्स ने कंपनी के सस्टेनेबल ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उनका अनुमान है कि कार्गो वॉल्यूम 10-15% तक बढ़ सकता है, और टैरिफ में 2-3% की वृद्धि संभव है। साथ ही, कंपनी का EBITDA मार्जिन लगभग 55% रहने का अनुमान है। वार्षिक पूंजीगत व्यय 12,000-16,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

Share Market: गिरते बाजार में भी चमका 10 रुपये से कम का यह शेयर, अगले राउंड में 51% तक बढ़ सकता है स्टॉक

निवेशकों के लिए संकेत

अडानी पोर्ट्स की मजबूत वित्तीय स्थिति, लगातार बढ़ता पोर्ट और लॉजिस्टिक्स बिजनेस, और अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी का भरोसा निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत देता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आगामी वर्षों में कंपनी की ग्रोथ और लाभप्रदता में निरंतर सुधार देखने को मिल सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 November 2025, 9:25 AM IST