

LG Electronics India Ltd ने भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की, जहां शेयर 50% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। IPO को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला, शानदार ब्रांड वैल्यू और मजबूत फाइनेंशियल्स ने LG को बना दिया इस साल का सबसे चर्चित IPO।
LG Electronics की धमाकेदार एंट्री
New Delhi: शेयर बाजार में मंगलवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Ltd) के आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग निर्गम मूल्य से करीब 50% के जबरदस्त प्रीमियम के साथ हुई, जो दर्शाता है कि निवेशकों ने इस साउथ कोरियन ब्रांड पर भरपूर भरोसा जताया है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ पहले ही शानदार प्रतिक्रिया पा चुका था। आईपीओ को आखिरी दिन तक कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिससे पहले से ही यह उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग जबरदस्त होगी। कंपनी का इश्यू साइज 11,607 करोड़ रुपये का था, और इसका प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 1,715 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 1,140 रुपये से 50.43% ऊपर था। लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद शेयर और चढ़कर 1,736.40 रुपये तक पहुंच गया। वहीं एनएसई (NSE) पर भी शेयर ने 1,710.10 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की, जो कि इश्यू प्राइस से लगभग 50% अधिक थी।
इस लिस्टिंग के साथ ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) 1.12 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ऐसे में जिन निवेशकों को इस आईपीओ में अलॉटमेंट मिला था, उन्हें पहले ही दिन जबरदस्त रिटर्न मिल गया।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग इस कारण भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी बन गई है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Ltd) की लिस्टिंग हुई थी, जिसने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया था।
LG की ग्रैंड लिस्टिंग
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाज़ार में टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे उत्पादों में अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाई है। ब्रांड की विश्वसनीयता और भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रियता इस आईपीओ की सफलता का बड़ा कारण मानी जा रही है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और ब्रांड की पहचान भारत में काफी पुरानी और भरोसेमंद मानी जाती है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनी के अच्छे प्रॉफिट मार्जिन, इनोवेटिव प्रोडक्ट लाइन और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन अप्रोच की वजह से निवेशकों का झुकाव इस आईपीओ की ओर रहा।
एनालिस्ट्स का मानना है कि एलजी की लिस्टिंग ने आने वाले समय में अन्य विदेशी ब्रांड्स के लिए भी भारतीय पूंजी बाजार में उतरने का रास्ता खोला है।
IPO में हुई जबरदस्त सब्सक्रिप्शन और पहले दिन की तगड़ी लिस्टिंग से यह साफ है कि निवेशकों का रुझान अब मजबूत ब्रांड्स और टिकाऊ बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ रहा है। अगर कंपनी अपने फाइनेंशियल्स और कंज्यूमर फोकस को बनाए रखती है, तो यह स्टॉक लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की शानदार लिस्टिंग ने आईपीओ बाजार में एक नई ऊर्जा भर दी है। 50% प्रीमियम के साथ लिस्ट होना एक बड़ा संकेत है कि निवेशकों का भरोसा ब्रांड, वित्तीय स्थिति और मार्केट पोजिशनिंग पर टिका है। यह लिस्टिंग इस त्योहारी सीजन में निवेशकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।