Stock Market: टैरिफ की दोहरी मार से हिला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निवेशकों में दिखी बेचैनी

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिकी टैरिफ की दोहरी मार से दबाव में आ गया। सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया और कई दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। जानें किन सेक्टर्स में रही कमजोरी और क्या कहते हैं विशेषज्ञ।

Updated : 8 August 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिका की ओर से भारत पर डबल टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 300 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 24,550 के स्तर पर आ गया। टेलीकॉम, ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में खासा दबाव देखने को मिला।

भारतीय बाजार में गिरावट का दौर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, रूस से आने वाले कच्चे तेल पर भी भारत के लिए 25 प्रतिशत शुल्क लागू किया गया है, जिससे कुल टैरिफ का बोझ 50 प्रतिशत हो गया है। इससे भारत की विदेशी व्यापार स्थिति पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।

Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

बाजार खुलते ही बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने लगे। भारती एयरटेल के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि कई अन्य दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान में चले गए। हालांकि, ब्रोकिंग फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी.के. विजय कुमार का मानना है कि बाजार में घबराहट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता जरूर बनी हुई है, लेकिन कुछ सेक्टर्स जैसे बैंकिंग, होटल, सीमेंट और टेलीकॉम में आगे मजबूती देखी जा सकती है।

ट्रंप की टैरिफ नीति से कंपनियों पर दबाव

गुरुवार को ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से लगभग 926 अंक उछलकर 79.27 अंक की बढ़त के साथ 80,623.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 21.95 अंक चढ़कर 24,596.15 अंक पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 1.18% और टॉपिक्स इंडेक्स 1.42% ऊपर बंद हुए। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.29% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.59% गिर गया। अमेरिका में डाउ जोन्स 0.50% और S&P 500 में 0.10% की गिरावट रही।

इस टैरिफ नीति का असर सिर्फ शेयर बाजार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत के आयात-निर्यात संबंधों और अर्थव्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव डाल सकता है। निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता का है और किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञ की राय जरूरी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 August 2025, 11:34 AM IST