हिंदी
ICICI Prudential AMC का IPO 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह Offer For Sale होगा और ICICI बैंक कोई शेयर नहीं बेचेगा। निवेशकों के लिए 35% रिटेल आवंटन रिजर्व किया गया है। अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 19 दिसंबर से होगी।
निवेशकों के लिए बड़ा अवसर (फोटो सोर्स- गूगल)
New Delhi: भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential AMC) अपने बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को अगले महीने बाजार में लेकर आने वाली है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनियों (RoC) के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा कर दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आईपीओ 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा। इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से कंपनी लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिस पर निवेशकों की पैनी नजर बनी हुई है।
कंपनी की शुक्रवार देर रात की फाइलिंग के मुताबिक, इस IPO में प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा लगभग 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर (कुल पेड-अप कैपिटल का 9.9%) बेचे जाएंगे। पहले यह संख्या 1.77 करोड़ शेयर तय थी, लेकिन साल की शुरुआत में बोनस शेयर जारी होने के बाद आउटस्टैंडिंग शेयर बढ़ने की वजह से OFS का आकार भी बढ़ गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि ICICI Prudential AMC इस IPO में कोई नए शेयर जारी नहीं कर रही है। यानी यह इश्यू पूरी तरह Offer For Sale (OFS) पर आधारित है। इसके साथ ही ICICI बैंक भी इस ऑफर में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहा। कंपनी स्पष्ट कर चुकी है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि सीधे बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी, कंपनी को इससे कोई फंड नहीं मिलेगा।
कंपनी ने अपने पेरेंट संगठन ICICI बैंक के शेयरधारकों के लिए भी विशेष प्रावधान रखा है। कुल ऑफर में से 24.48 लाख शेयर ICICI बैंक के पात्र शेयरधारकों के लिए रिज़र्व किए गए हैं। ऐसे में बैंक के शेयरहोल्डर्स इस आईपीओ में अलग से आवेदन कर सकेंगे।
निवेशकों की नजर टिकी (फोटो सोर्स- गूगल)
एंकर बुक खुलने की तारीख: 11 दिसंबर 2025
IPO ओपन डेट: 12 दिसंबर 2025
IPO क्लोजिंग डेट: 16 दिसंबर 2025
अलॉटमेंट फाइनलाइजेशन: 17 दिसंबर 2025
लिस्टिंग: 19 दिसंबर 2025 (BSE और NSE)
कंपनी ने बताया है कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कुल आवंटन में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी तय की गई है। इश्यू प्राइस, लॉट साइज और अन्य वित्तीय विवरण जल्द घोषित होंगे। शेयर का फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर है। कुल IPO साइज 4.89 करोड़ शेयर का होगा।
ICICI Prudential AMC की स्थापना 1998 में ICICI बैंक और UK की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी। कंपनी में शेयरहोल्डिंग का रेशियो 51:49 है, जिसमें ICICI बैंक की हिस्सेदारी अधिक है। लंबे समय से यह फर्म भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी रही है, जो इक्विटी, डेट और हाइब्रिड सहित कई योजनाएं संचालित करती है।
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि AMC कारोबार में स्थिरता और लंबे समय तक चलने वाली आय का प्रवाह रहता है। इसके चलते ICICI Prudential AMC जैसे स्थापित संस्थान का IPO निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
कंपनी ने जुलाई 2025 में SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। नवंबर में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद ही कंपनी ने RHP फाइल करने और IPO लॉन्चिंग की तैयारियां तेज कर दीं।
अगर पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में अब तक 94 मेनबोर्ड IPO लॉन्च हो चुके हैं, जिनसे मार्केट ने लगभग ₹1.54 लाख करोड़ जुटा लिए हैं। अब दिसंबर में 15 से ज्यादा कंपनियां और करीब ₹30,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं। ऐसे में इस साल का कुल पूंजी संग्रह पिछले साल के रिकॉर्ड ₹1.6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर बढ़ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय इक्विटी बाजारों की मजबूती और निवेशकों की सक्रियता के चलते 2025 IPO बाजार के लिहाज से एक ऐतिहासिक वर्ष साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर निवेश सलाह नहीं है। बाजार में निवेश करते समय जोखिम बना रहता है। किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।