अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स IPO में निवेशकों का जोश, पहले दिन 0.80 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए पूरी डिटेल
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ पहले दिन 0.80 गुना सब्सक्राइब हो गया है, जिसमें QIB कैटेगरी से सबसे ज्यादा बोली लगी है। कंपनी का GMP 125 रुपये पर है, जो इसकी अनुमानित लिस्टिंग को 879 रुपये तक पहुंचा सकता है।