Sudeep Pharma IPO की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कई गुना बढ़ा सब्सक्रिप्शन; क्या लिस्टिंग पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा?

सुदीप फार्मा के आईपीओ को पहले दिन 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ग्रे मार्केट में शेयर 115 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी 895 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। 28 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग संभावित है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 November 2025, 9:02 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में वडोदरा स्थित Sudeep Pharma के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। गुरुवार को खुला यह IPO पहले ही दिन 1.43 गुना सब्सक्राइब हो गया। इससे साफ है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ संभावनाओं पर मजबूत है।

कंपनी का यह IPO 21 नवंबर से 25 नवंबर तक निवेश के लिए खुला है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को जोरदार समर्थन मिल रहा है।

ग्रे मार्केट में 115 रुपये का प्रीमियम

सुदीप फार्मा ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 प्रति शेयर तय किया है। वहीं ग्रे मार्केट में शेयर ₹115 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो दर्शाता है कि लिस्टिंग के समय शेयर ₹700 या उससे ऊपर खुल सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी का स्टॉक 28 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकता है।

IPO का ढांचा

कंपनी कुल ₹895 करोड़ जुटाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें:-

  • ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू,
  • ₹800 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
  • कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंशन, वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
  • निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 25 शेयर रखा गया है, यानी कम से कम ₹14,825 का निवेश करना आवश्यक है।

Share Market: ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारतीय शेयर बाजार, जानें शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स क्यों टूटा?

NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा मांग

पहले दिन सुदीप फार्मा के आईपीओ में निवेशकों की रुचि सभी कैटेगरी में दिखाई दी।

सब्सक्रिप्शन डेटा इस प्रकार है:

  • रिटेल निवेशक (RII): 1.53 गुना
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 3.01 गुना
  • क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 0.09 गुना

हालांकि QIB की हिस्सेदारी पहले दिन कम रही, लेकिन रिटेल और NII से मिले दमदार रिस्पॉन्स ने आईपीओ को मजबूती दी है।

कंपनी का बिजनेस मॉडल क्यों आकर्षित कर रहा निवेशकों को?

Sudeep Pharma देश की अग्रणी फार्मा-इंग्रेडिएंट और स्पेशलिटी केमिकल कंपनी मानी जाती है। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक्सपोर्ट मार्केट का विस्तार कर रही है। बढ़ती हेल्थकेयर डिमांड और फार्मा इंडस्ट्री के विस्तार से कंपनी को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है। यही कारण है कि निवेशकों ने पहले दिन ही जोरदार सब्सक्रिप्शन दिखाया।

Share Market: शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी निशान पर; जानें टॉप गेनर और लूजर के बारे में

लिस्टिंग गेन मिलेगा या नहीं?

ग्रे मार्केट प्रीमियम और पहले दिन मिली सब्सक्रिप्शन को देखते हुए लिस्टिंग गेन की संभावना मजबूत लग रही है। हालांकि अंतिम फैसला बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। Dynamitenews.com निवेश की कोई सलाह नहीं देता। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 November 2025, 9:02 AM IST