हिंदी
सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 10 ग्राम सोना 914 रुपये गिरकर 1,51,948 रुपये पर आ गया, जबकि 1 किलो चांदी 2,651 रुपये बढ़कर 3,21,143 रुपये हो गई।
सोने और चांदी के भाव
New Delhi: सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में अलग-अलग रुख देखने को मिला। जहां सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी ने मजबूती दिखाई। बाजार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम सोना 914 रुपये टूटकर 1,51,948 रुपये पर आ गया है। इसमें 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में आई इस नरमी से निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों में सतर्कता बढ़ गई है।
दूसरी ओर चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। 1 किलोग्राम चांदी 2,651 रुपये की बढ़त के साथ 3,21,143 रुपये पर पहुंच गई है। इसमें 0.83 प्रतिशत की तेजी देखी गई। चांदी की कीमतों में आई इस मजबूती को औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से जोड़कर देखा जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है। इसके चलते चांदी की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा कुछ निवेशक सोने के मुकाबले चांदी को सस्ता विकल्प मानकर उसमें निवेश कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों में बढ़ोतरी हो रही है।
Gold Price Today: सोना-चांदी की चमक और तेज, 9 दिनों में चांदी हुई इतनी महंगी
सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने में आई गिरावट अल्पकालिक हो सकती है। त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए आने वाले समय में ज्वेलरी डिमांड बढ़ने की संभावना है, जिससे सोने की कीमतों को फिर सहारा मिल सकता है। वहीं चांदी में मौजूदा तेजी फिलहाल बनी रह सकती है, लेकिन ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली का जोखिम भी बना रहेगा।
सोने की कीमतों में आई गिरावट से आम ग्राहकों को कुछ राहत जरूर मिली है। ज्वेलरी कारोबारी इसे खरीदारी के लिए बेहतर मौका मान रहे हैं। हालांकि, बाजार की अस्थिरता को देखते हुए विशेषज्ञ निवेशकों को चरणबद्ध निवेश की सलाह दे रहे हैं।
काम की खबर: सोना-चांदी निवेशकों की पहली पसंद, हफ्तेभर में बड़ा उछाल, यहां देखें दाम
आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय संकेत, डॉलर की चाल और वैश्विक आर्थिक आंकड़े सर्राफा बाजार की दिशा तय करेंगे। ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों दोनों को बाजार पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।