हिंदी
घरेलू बाजार में सोना इस साल अब तक करीब 65% चढ़ चुका है, जबकि चांदी भी तेज रफ्तार में है। ब्याज दरों में नरमी, कमजोर डॉलर और बढ़ती मांग ने कीमती धातुओं को निवेशकों का फेवरेट बना दिया है। एक हफ्ते में सोना ₹3770 और चांदी ₹8000 महंगी हुई है।
सोना-चांदी रिकॉर्ड हाई पर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बीते एक हफ्ते में सोना 3770 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि चांदी ने 8000 रुपये की जोरदार छलांग लगाई है। अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के मेल ने कीमती धातुओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद वैश्विक बाजारों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आमतौर पर जब ब्याज दरें घटती हैं तो बॉन्ड पर मिलने वाला रिटर्न कम हो जाता है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करते हैं और सोना-चांदी जैसी सेफ एसेट्स की मांग बढ़ जाती है। यही वजह है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कीमती धातुओं के दाम लगातार चढ़ते नजर आ रहे हैं।
Gold Price Today: खरीदारी का मौका? गिरावट के साथ सोना-चांदी फिर चर्चा में; जानिए आज के ताजा भाव
अगर पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। घरेलू बाजार में इस साल अब तक सोने की कीमतों में करीब 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना लगभग 60 प्रतिशत तक महंगा हो चुका है। यह तेजी महंगाई, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और कमजोर डॉलर जैसे कारकों से भी जुड़ी हुई मानी जा रही है।
14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,22,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही स्तर देखने को मिल रहा है, जिससे साफ है कि देशभर में सोने के दाम लगभग एक जैसे उच्च स्तर पर बने हुए हैं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
दिल्ली: 22 कैरेट- 1,22,900 | 24 कैरेट - 1,34,070
मुंबई: 22 कैरेट - 1,22,750 | 24 कैरेट - 1,33,910
अहमदाबाद: 22 कैरेट - 1,22,800 | 24 कैरेट - 1,33,970
चेन्नई: 22 कैरेट - 1,22,750 | 24 कैरेट - 1,33,910
जयपुर/लखनऊ/चंडीगढ़: 22 कैरेट - 1,22,900 | 24 कैरेट - 1,34,070
केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक सप्ताह में चांदी 8000 रुपये महंगी होकर 1,98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 64.57 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इंडस्ट्रियल डिमांड और निवेश मांग- दोनों के कारण चांदी की कीमतों को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में नरमी और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती जारी रह सकती है। हालांकि ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव भी बन सकता है। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी के बजाय रणनीति के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है।