हिंदी
अब सोने की शुद्धता की जांच सिर्फ एक क्लिक दूर है, अब सोने की ज्वेलरी खरीदते वक्त धोखा खाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए एक बेहद आसान और मुफ्त तरीका दिया है।
सरकारी BIS CARE ऐप से करें सोने की जांच (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: अब सोने की ज्वेलरी खरीदते वक्त धोखा खाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए एक बेहद आसान और मुफ्त तरीका दिया है- BIS CARE ऐप। इस सरकारी मोबाइल ऐप की मदद से कोई भी ग्राहक चंद सेकंड में पता लगा सकता है कि खरीदी गई गोल्ड ज्वेलरी असली है या नकली। इसके लिए जरूरी है सिर्फ एक चीज- ज्वेलरी पर छपा हुआ HUID नंबर।
HUID यानी Hallmark Unique Identification एक 6-डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोड है जो हर हॉलमार्क्ड जूलरी के टुकड़े पर इंग्रेव किया जाता है। यह एक यूनिक पहचान होती है, जो उस विशेष ज्वेलरी आइटम से जुड़ी होती है। भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से देशभर में गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। इसका मकसद ग्राहकों को शुद्ध सोना उपलब्ध कराना और बाजार में नकली या कम शुद्धता वाले गहनों की बिक्री को रोकना है।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने BIS CARE ऐप को लॉन्च किया है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप के ज़रिए कोई भी ग्राहक HUID नंबर डालकर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग की सच्चाई जान सकता है। इसके लिए न तो किसी एक्सपर्ट की जरूरत है और न ही दुकानदार पर भरोसा करना पड़ेगा।
BIS CARE ऐप से करें HUID नंबर की पुष्टि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
स्क्रीन पर तुरंत उस ज्वेलरी की सारी जानकारी आ जाएगी- जैसे शुद्धता (फाइननेस), हॉलमार्किंग की तारीख, ज्वेलर का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉलमार्किंग सेंटर का पता वगैरह।
ऐप में 'Complaints' सेक्शन भी है, जहां आप घटिया क्वालिटी, गलत दावे या नकली हॉलमार्किंग की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि यह ऐप ISI मार्क वाले दूसरे प्रोडक्ट्स की भी जांच कर सकता है।
ग्राहक BIS से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट की सत्यता और लाइसेंस की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
BIS CARE ऐप केवल एक जांच उपकरण नहीं, बल्कि ग्राहकों के डिजिटल सशक्तिकरण (Digital Empowerment) की मिसाल है। अब तक जहां आम ग्राहक को सोने की शुद्धता जांचने के लिए दुकानदार पर भरोसा करना पड़ता था, वहीं अब वह खुद अपने फोन से पूरी जानकारी ले सकता है।
यह ऐप गांव हो या शहर, हर उस ग्राहक के लिए अहम है जो अपना पैसा असली और शुद्ध गोल्ड पर लगाना चाहता है। भविष्य में यह ऐप नकली हॉलमार्किंग और मिलावट के खिलाफ एक बड़ा हथियार बन सकता है।
सोने की ज्वेलरी खरीदते समय केवल सुंदरता ही नहीं, शुद्धता भी जरूरी है। BIS CARE ऐप के जरिए अब कोई भी ग्राहक खुद से हॉलमार्किंग की जांच कर सकता है। HUID नंबर डालते ही सारी जानकारी सामने होती है।