

लगातार गिरावट झेलने के बाद डिफेंस स्टॉक्स में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। Data Patterns, BEL और HAL जैसे प्रमुख स्टॉक्स में निवेशकों की वापसी दिखी।
डिफेंस सेक्टर में आई तेजी की लहर
New Delhi: शेयर बाजार में बीते एक सप्ताह से ज्यादा समय से दबाव झेल रहे डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स ने सोमवार को जबरदस्त वापसी की है। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में से सात में गिरावट झेलने के बाद डिफेंस शेयरों में आज खरीदारी की लहर दौड़ गई। वैल्यूएशन स्तर पर पहुंचे ये स्टॉक्स अब निवेशकों को लुभा रहे हैं और बाजार में उत्साह बढ़ा रहे हैं।
डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) के शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई। कंपनी के शेयर 4% की उछाल के साथ ₹2667 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। यह स्टॉक पिछले कुछ सत्रों में गिरावट के बाद अब निवेशकों के रडार पर आ गया है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गई। दोनों ही कंपनियों के शेयरों में करीब 3% की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 1.88% चढ़े, जबकि बीईएमएल (BEML) में 2.22% की तेजी आई।
डिफेंस सेक्टर की यह अचानक रफ्तार बाजार के जानकारों के लिए भी हैरानी का विषय बनी हुई है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि हालिया करेक्शन के बाद इन कंपनियों का वैल्यूएशन अब आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है। इसके चलते संस्थागत और खुदरा निवेशकों दोनों की दिलचस्पी इन स्टॉक्स में बढ़ गई है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
इसके अलावा, डिफेंस सेक्टर में भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी नीतियों का भी सकारात्मक असर दिख रहा है। सरकार द्वारा लगातार डिफेंस उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने की योजनाएं, दीर्घकालिक रूप से इन कंपनियों के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं।
Stock Crash: IPO रेट से नीचे गिरा इस बैंक का का शेयर, 60% की गिरावट से निवेशकों में हड़कंप
पिछले कुछ महीनों में डिफेंस कंपनियों को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिससे इनका ऑर्डर बुक मजबूत हुआ है और भविष्य की आय का भरोसा बना है। विश्लेषकों का मानना है कि यह सिर्फ एक छोटी अवधि की तेजी नहीं है, बल्कि यदि रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी ट्रेंड्स स्थिर रहते हैं, तो डिफेंस सेक्टर एक मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी बन सकता है।
हालांकि, विशेषज्ञ यह भी सुझाव देते हैं कि इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले उचित रिसर्च और एक्सपर्ट की सलाह जरूर ली जाए। हाल की गिरावट के बाद की तेजी तकनीकी सुधार भी हो सकती है, इसलिए जल्दबाज़ी में फैसले से बचने की जरूरत है।
नोट- यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।