

उत्तर प्रदेश में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले के साथ ही गोरखपुर और बस्ती रेंज के डीआईजी भी बदले गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुर और बस्ती रेंज के बदले गए डीआईजी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश तबादलों का दौर जारी है। गुरूवार को राज्य में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये गये। इसके साथ ही गोरखपुर और बस्ती रेंज के डीआईजी भी बदले गये। गोरखपुर और बस्ती को नये डीआईजी मिले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आनन्द सुरेश राय कुलकर्णी को गोरखपुर के डीआईजी पद से स्थानांतरित कर दिया गया है।
आईपीएस शिवासिम्पी चनप्पा को गोरखपुर का नया डीआईजी बनाया गया है। वे इससे पहले अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात थे। वे आनन्द सुरेश राय कुलकर्णी के स्थान पर गोरखपुर का डीआईजी पद संभालेंगे।
बस्ती के डीआईजी दिनेश कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया है। 2009 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार की अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनाती होगी।
2010 बैच के आईपीएस संजीव त्यागी को बस्ती रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। संजीव त्यागी इससे पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ में तैनात थे।
इनके साथ ही 2010 के आईपीएस अधिकारी शिवहरि मीना का भी तबदला कर दिया गया है। उनको पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएँ, मुख्यालय, लखनऊ से स्थानांतरित करके अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है।
तबादलों का दौर जारी
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में भी बड़े स्तर पर राज्य में तबादलों का दौर जारी रहेगा।
दो दर्जन आईपीएस के ट्रांसफर
राज्य में हाल ही में एक साथ दो दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था। इन तबादलों में आईपीएस नीरा रावत को डायल 112 का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया। आईपीएस प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, केएस इमैन्युअल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन लखनऊ बनाया गया है।