यूपी की बड़ी खबर: BSA के बड़े पैमाने पर तबादले, छह जिलों में नई तैनाती, यहां देखें पूरी सूची

यूपी के छह जिलों लखनऊ, बाराबंकी समेत बृहस्पतिवार देर शाम नए बीएसए की तैनाती कर दी गई। पदोन्नति और रिक्त पदों के कारण हुए इस फेरबदल में सभी अधिकारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 November 2025, 9:13 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बृहस्पतिवार देर शाम बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। लखनऊ, बाराबंकी समेत चार जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात कर दिए गए। हाल ही में इन जिलों के बीएसए को पदोन्नति के बाद विभिन्न स्थानों पर भेजे जाने के चलते यह नियुक्तियां खाली पदों पर की गईं।

बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी नए तैनात अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन पदों पर प्रभारी अधिकारी दैनिक कार्य देख रहे थे।

महराजगंज में बड़ा फेरबदल: आधा दर्जन उप निरीक्षकों समेत 39 पुलिस कर्मियों का तबादला

लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा में नई तैनाती

लखनऊ जिले में विपिन कुमार को नया बीएसए बनाया गया है। उनका ट्रांसफर लखनऊ जनपद के भीतर ही किया गया है। वहीं बाराबंकी में नवीन कुमार पाठक को तैनाती दी गई है, जिन्हें वाराणसी से बाराबंकी भेजा गया है। गोंडा में अमित कुमार सिंह को नया बीएसए नियुक्त किया गया है। वे देवरिया से गोंडा पहुंचे हैं।

इन जिलों में भी हुई तैनाती

गोरखपुर जिले में धीरेन्द्र त्रिपाठी को नया बीएसए बनाया गया है। उन्हें संतकबीरनगर से गोरखपुर भेजा गया है। हरदोई जिला अब डॉ. अजित सिंह के जिम्मे होगा, जिन्हें प्रयागराज से हरदोई भेजा गया है। वहीं पीलीभीत जिले में रोशनी को नए बीएसए के रूप में तैनात किया गया है। वे बरेली से पीलीभीत पहुंच रही हैं।

हमीरपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: मौदहा और कुरारा थानों के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, नए प्रभारी तैनात

तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी नवतैनात बीएसए अपने संबंधित जिलों में तुरंत योगदान दें, ताकि जिला स्तर पर शिक्षा से संबंधित प्रशासनिक कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए। विभाग का मानना है कि यह फेरबदल जिलेवार कार्य व्यवस्था को मजबूत करेगा और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मददगार साबित होगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 28 November 2025, 9:13 AM IST