यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: 6 आईएएस अफसरों का बदला ठिकाना, इन आईपीएस अफसरों को मिली नई ड्यूटी

योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 29 April 2025, 10:05 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार देर रात सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके साथ ही 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी जारी कर दिया गया है।

आईएएस अधिकारियों के तबादले

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनके नाम और नई जिम्मेदारियाँ इस प्रकार हैं।

संयुक्ता समद्दार- प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी के साथ अब उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दिव्य प्रकाश गिरी- विशेष सचिव, आबकारी से स्थानांतरित कर उन्हें विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बनाया गया है।
देवेंद्र कुमार कुशवाहा- विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा से हटाकर उन्हें विशेष सचिव, आबकारी विभाग नियुक्त किया गया है।
रजनीश चंद्र- विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग से हटाकर अब विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग बनाए गए हैं।
राजेंद्र सिंह- विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग से स्थानांतरित कर अब उन्हें विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
पूजा यादव- प्रतीक्षारत रही पूजा यादव को अब सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड नियुक्त किया गया है।

केंद्र की सेवा में भेजे जाएंगे ये अधिकारी

अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर, कानपुर
आनन्द स्वरूप, एडीजी मुख्यालय
रोहित सजवाण, एसएसपी, सहारनपुर

पहले भी हुए थे बड़े स्तर पर तबादले

यह कोई पहला मौका नहीं है जब योगी सरकार ने एक साथ इतने अफसरों का तबादला किया हो। पिछले सोमवार को भी कई जिलों के डीएम और कमिश्नर समेत 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें प्रमुख बदलावों में वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही शामिल रहे। कौशल राज शर्मा जो वाराणसी के मंडलायुक्त थे, उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया था। एस. राजलिंगम, डीएम वाराणसी को प्रमोट कर वाराणसी का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था।

विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक

सूचना निदेशक के पद पर लंबे समय से तैनात शिशिर को अब विशेष सचिव बनाकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भेजा गया है। उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक के पद के साथ-साथ शिशिर के पास रहे अन्य सभी कार्यभार सौंपे गए हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 29 April 2025, 10:05 AM IST