

बिहार के सहरसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसका शिकार पति-पत्नी हो गए। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
सहरसा में भीषण सड़क हादसा
सहरसा : बिहार राज्य के सहरसा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा छेका मूसहरी वार्ड नं 1 गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव निवासी 50 वर्षीय गोनू सादा और उनकी पत्नी 45 वर्षीय बुधनी देवी के रूप में हुई है।
सड़क किनारे सो रहे थे पति-पत्नी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी अपने घर के पास सड़क किनारे सोए हुए थे। उसी दौरान एक मक्का लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आया और दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर चालक फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही फरार चालक को गिरफ्तार कर लेगी।
अन्य सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में शमशान में कब्र खुदाई करने गए अधेड़ व्यक्ति को ट्रैक्टर ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद मातम फैल गया। घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर कब्रस्तान की है। जहां बुधवार के शाम मीनापुर निवासी सरफुदिन अंसारी (50) एक बुजुर्ग महिला के असामयिक निधन के बाद मैयत में गए थे। कब्रस्तान में वह कब्र की खुदाई करके गड्ढे के पास बैठा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक आई और सरफुदिन को रौंद दिया।
बिहार समेत अन्य राज्य में सड़क हादसे होना अब एक आम बात हो गई। दिन प्रतिदिन सड़क हादसे की खबरे सुनने को मिलती है, जो अंदर तक झकझोर के रख देती है। वहीं, कुछ लोग यातायात नियमों को मनाते नहीं है। सड़क हादसा तब तक कम नहीं होगा, जब तक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा।