

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD के नेता तेजस्वी यादव ने हर घर एक सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा किया है। सरकार बनने पर 20 दिन में नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा। जेडीयू ने इसे चुनावी जुमला बताया। मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा।
तेजस्वी यादव
Bihar: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा और अहम वादा किया है। तेजस्वी ने सरकारी नौकरी के मुद्दे को चुनावी रण में मुख्य विषय बनाते हुए कहा है कि उनकी सरकार बनने पर बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि यह सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने का प्रण है।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे।" उन्होंने कहा कि 20 साल की पुरानी सरकार बेरोजगारी के सबसे बड़े मुद्दे से अनजान थी, जबकि उनकी पार्टी ने पिछले 17 महीनों में लोगों को नौकरी दी है। तेजस्वी ने कहा, "आज वे बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं। अब सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय होगा और नौकरी का सृजन होगा।"
Bihar Polls: बिहार चुनाव से ठीक पहले NIA सख्त, छापेमारी की तो मिला ये सब
20 दिन में अधिनियम लाने का दिया वादा
तेजस्वी यादव ने इस वादे को सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि अपना 'प्रण' बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में अभी तक कोई सरकारी नौकरी नहीं है। इसके लिए सरकार बनने के 20 दिन के भीतर एक नया अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने के अंदर ऐसा कोई परिवार बिहार में नहीं बचेगा जिसे सरकारी नौकरी नहीं मिली हो।
Bihar SIR: चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बिहार में मतदाता सूची की प्रक्रिया पर उठे सवाल
तेजस्वी ने कहा, "20 साल की इस सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम हर घर को सरकारी नौकरी देंगे। इससे रोजगार की हर कमी दूर हो जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह सवाल उठाना स्वाभाविक है कि यह वादा कैसे पूरा होगा, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका पार्टी ने पूरा डाटा और सर्वे कर रखा है और जो संभव होगा, वही किया जाएगा।
जेडीयू ने तेजस्वी के वादे को बताया चुनावी जुमला
तेजस्वी यादव के इस बड़े वादे पर बिहार की ruling पार्टी जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन को इस बात का एहसास है कि आगामी चुनाव में उनकी हार तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को योजनाओं के तहत सभी लाभ पहले ही प्रदान कर दिए हैं। जनता तेजस्वी यादव के ‘नौकरी के बदले जमीन’ के मॉडल को पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। अब जनता जमीन के बदले कोई नौकरी लेना नहीं चाहती।"
बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा जिसमें 121 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए मतदान होगा। कुल 7.43 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जिनमें 14 लाख नए मतदाता भी शामिल हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी।