

पटना के पारस हॉस्पिटल में बेउर जेल के कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पारस हॉस्पिटल (सोर्स-गूगल)
Patna: बिहार की राजधानी पटना के हाई-सिक्योरिटी वाले पारस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया। बेउर जेल से इलाज के लिए लाए गए कैदी चंदन मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी मिली है कि चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था, जो कि हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। बीमारी के चलते उसे इलाज के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था। परिजनों ने उसे पारस हॉस्पिटल के कमरा नंबर 209 में भर्ती कराया था, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी अस्पताल में घुसे और चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे एसएसपी और आईजी
वहीं पटना के एसएसपी कार्तिकेय कुमार और आईजी जितेंद्र राणा तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को शूटरों की तस्वीरें भी मिल गई हैं। बताया जा रहा है कि पांच अपराधी घटना को अंजाम देने आए थे, जिनमें से एक बाहर खड़ा रहा, जबकि चार ने अस्पताल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
घायल का आपराधिक इतिहास
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी बक्सर की ओर भागे हैं और बक्सर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में वह बिल्डर के रूप में काम कर रहा था।
गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई को गोपाल खेमका की हत्या के बाद से अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी से लैस और कड़ी सुरक्षा वाले पारस हॉस्पिटल में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, मचा हड़कंप
एसएसपी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच तेज कर दी है। इस घटना ने न केवल अस्पताल प्रशासन को बल्कि पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। लोग इस बात से हैरान हैं कि इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद अपराधी इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस अब इस मामले में गहन छानबीन कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और अपराधियों के मकसद का पता लगाया जा सके।