Bihar Crime: पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली, मचा हड़कंप

पटना के पारस हॉस्पिटल में बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर सनसनी फैला दी। घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 July 2025, 8:53 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। गुरुवार को पारस हॉस्पिटल में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

पैरोल पर इलाज के लिए बाहर आया था घायल

जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम चंदन मिश्रा है जो कि इलाज के लिए अस्पताल आया था। बदमाशों ने चंदन को चार गोलियां मारी हैं। पीड़ित का आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है, जो कि परिवार के साथ इलाज के लिए आया था। मिरी जानकारी के मुताबिक घायल शख्स बक्सर में एक हत्या का आरोपी है। जो कि पैरोल पर बेऊर जेल से इलाज के लिए अस्पताल आया था।

चार हमलावरों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि चार हमलावरों ने हॉस्पिटल के भीतर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे वहां मौजूद मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घायल को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

गोपाल खेमका की हुई थी हत्या

बता दें कि पटना में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चार जुलाई को गोपाल खेमका की हत्या के बाद अपराधियों का दुस्साहस और बढ़ गया है। गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी से लैस पारस अस्पताल में घुसकर एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बक्सर निवासी चंदन मिश्रा, जो हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था, उसे गोली मारी गई। चंदन को बीमारी के कारण इलाज के लिए पैरोल मिला था और उनके परिवार ने उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के कमरा नंबर 209 में उनका इलाज चल रहा था। पहले अपराधी रहे चंदन हाल के वर्षों में बिल्डर के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस ने हमले के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, चार अपराधी इस वारदात में शामिल थे। एक अपराधी बाहर खड़ा रहा, जबकि चार बदमाश अस्पताल के अंदर घुसे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और शूट की तस्वीरें भी हासिल कर ली हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 

Published :