

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बेहद नजदीक से फायरिंग कर इस घटना को अंजाम दिया। यह वारदात न सिर्फ राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला रही है, बल्कि बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है।
आरजेडी नेता राजकुमार राय
Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुधवार, 10 सितंबर की शाम अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सक्रिय नेता राजकुमार उर्फ आलाराय की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना पटना के एक व्यस्त इलाके में उस समय हुई जब राजकुमार किसी निजी कार्य से बाहर निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने नजदीक से उन पर फायरिंग कर दी। चश्मदीदों का कहना है कि गोलीबारी इतनी तेज थी कि लोग डर से इधर-उधर भागने लगे। घायल नेता को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने फायरिंग के बाद गैंगस्टर अंकित गिरफ्तार
पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हमने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि हत्या एक साजिश के तहत की गई है।"
एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस टीमों को गठित कर दिया गया है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की खबर फैलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और फिर घटनास्थल पर जुटे। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पटना जैसे शहर में नेता की हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आरजेडी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अब आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।
स्थानीय दुकानदारों ने भी घटना को लेकर भय व्यक्त किया। एक दुकानदार ने बताया, "लगातार गोलियों की आवाज सुनाई दी। हमने तुरंत अपनी दुकान बंद कर ली और घर भाग गए। ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो।"
पटना में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन चुनावी माहौल में आरजेडी नेता की हत्या ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। क्या यह हत्या राजनीति से प्रेरित थी या इसके पीछे आपसी रंजिश थी, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।