हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। पढ़ते रहें पल-पल का अपडेट
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज (मंगलवार) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और अन्य संसाधन चुनाव कर्मियों की निगरानी में पहुंचा दिए गए। सुबह 5 से 6 बजे के बीच राजनीतिक दलों के एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की गई।
दिल्ली में सोमवार रात हुए धमाके की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार में भी सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। इस चरण में 12 मंत्रियों की साख दांव पर है, जिनमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में जिन प्रमुख जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें पटना, दरभंगा, सिवान, भागलपुर, गया, और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सख्त निगरानी में स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराया जाएगा। देखते रहें पल-पल का लाइव अपडेट डाइनामाइट न्यूज पर।