

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा, जबकि पवन उनके साथ मौजूद नहीं थे। विवादों के बीच उन्होंने पति की तस्वीर देखकर चांद को अर्घ्य दिया। यह भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ज्योति सिंह (फोटो सोर्स गूगल)
Patna: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ के पावन अवसर पर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा। हालांकि पवन सिंह इस खास मौके पर उनके साथ नहीं थे, फिर भी ज्योति सिंह ने पूरे श्रद्धा और भावना के साथ व्रत की परंपराएं निभाईं।
रात में जब चांद निकला, तो ज्योति सिंह ने पति की तस्वीर के सामने थाली सजाई, दीप जलाया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार चांद को अर्घ्य दिया। इस दौरान उन्होंने सभी रस्में पूरी श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव के साथ निभाईं। परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाया।
Bihar Polls: पवन सिंह का सियासी यू-टर्न, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव; जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला
ज्योति सिंह का यह भावुक पल कैमरे में कैद किया गया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस और आम लोग उनकी भावनाओं की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सच्चा प्रेम कभी दूरी की मोहताज नहीं होता।
प्रतीकात्मक छवि, (फोटो सोर्स गूगल)
पिछले कुछ समय से पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आ रही थीं। बीते दिनों ज्योति सिंह ने लखनऊ में पवन सिंह के घर पहुंचकर उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों के बीच कहासुनी और विवाद की स्थिति बनी।
ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शादी के बाद पवन ने उन्हें लोकसभा चुनाव अभियान में शामिल किया और फिर नजरअंदाज कर दिया। उनका कहना है कि पवन सिंह ने राजनीति के लिए उनका इस्तेमाल किया।
ज्योति ने दावा किया कि पवन सिंह के मानसिक और भावनात्मक अत्याचार से परेशान होकर उन्होंने नींद की गोलियां भी खाई थीं। उनका साफ कहना है – “अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे, तो मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ूंगी।”
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बड़ी खबर, थामेंगी नई डगर, पढ़ें पूरा अपडेट
ज्योति सिंह का करवा चौथ न केवल उनके श्रद्धा और सच्चे प्रेम को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि एक महिला अपने रिश्ते को बचाने के लिए कितनी ताकत और धैर्य रखती है, चाहे हालात जैसे भी हों।