Bihar Polls: पवन सिंह का सियासी यू-टर्न, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव; जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने घोषणा की है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका कहना है कि वे चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में शामिल नहीं हुए, बल्कि समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। पवन सिंह पार्टी कार्यों में सक्रिय रहेंगे, लेकिन फिलहाल चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 October 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

Patna: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता पवन सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका यह बयान उन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा देता है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं राजनीति में समाज सेवा और अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज़ बनने के लिए आया हूं, न कि चुनाव लड़ने के लिए।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे भारतीय जनता पार्टी में केवल किसी पद या टिकट की लालसा के चलते शामिल नहीं हुए हैं।

राजनीति में पवन सिंह की एंट्री ने बढ़ाई थी चर्चा

कुछ महीने पहले जब पवन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, तो राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार पेश कर सकती है। पवन सिंह की लोकप्रियता और जनाधार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पार्टी उन्हें पूर्वांचल या भोजपुरी बेल्ट की किसी सुरक्षित सीट से मैदान में उतार सकती है।

अबॉर्शन की दवा, नींद की गोलियां और टॉर्चर… पवन सिंह पर पत्नी ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

लेकिन अब पवन सिंह ने स्वयं यह साफ कर दिया है कि वह इस बार कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

"जनता की सेवा मेरा मकसद" – पवन सिंह

पवन सिंह ने कहा, "मेरी प्राथमिकता समाज के लिए काम करना है, खासतौर पर युवाओं और कलाकारों के लिए। मैं बीजेपी के मंच से सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर काम करूंगा।" उन्होंने कहा कि वे पार्टी के निर्देशों और संगठनात्मक कामों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे, लेकिन चुनावी राजनीति से फिलहाल दूर रहेंगे।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बड़ी खबर, थामेंगी नई डगर, पढ़ें पूरा अपडेट

पार्टी और प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

पवन सिंह के इस फैसले को लेकर बीजेपी के अंदर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ नेताओं ने इसे परिपक्व सोच बताया है, जबकि पवन सिंह के प्रशंसकों में हल्की निराशा भी है, जो उन्हें बतौर नेता देखना चाहते थे फिलहाल, पवन सिंह का यह रुख यह दिखाता है कि वे राजनीति को एक मंच के रूप में देख रहे हैं, न कि केवल सत्ता तक पहुंचने का जरिया।

 

 

 

 

 

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 11 October 2025, 11:15 AM IST