

पटना के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा का एनकाउंटर किया। उसने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे रोशन के पैर में गोली लगी।
पटना में कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर
Patna: बिहार के पटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा को पुलिस ने घायल कर दिया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने रोशन शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ जानकारी जुटाने के लिए फुलवारीशरीफ के कुरकुरी रोड पर छापेमारी की थी। पुलिस ने बताया कि रोशन शर्मा से जुड़े कई आपराधिक मामले पटना और जहानाबाद के थानों में दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की टीम रोशन के सहयोगी धीरेंद्र उर्फ कक्कू को भी गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी, लेकिन कक्कू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं, रोशन को पुलिस ने पकड़ा और उसकी पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि वह फुलवारीशरीफ इलाके में छिपा हुआ था।
रोशन ने किया हथियार छीनने का प्रयास
हालांकि, जब पुलिस उसे लेकर कुरकुरी रोड पहुंची, तो रोशन ने पुलिसकर्मियों से अचानक हथियार छीनने का प्रयास किया और भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा घायल रोशन को इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।
रोशन कुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज अपराध
रोशन शर्मा पर पटना के कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर, अगमकुआं समेत कई थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि रोशन पर हत्या, लूट और हमले जैसे अपराधों के 24 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। इनमें बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर एक बस चालक की गोली मारकर हत्या, कुम्हरार में एक युवक पर चाकू से हमला और एक पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस के मुताबिक जहानाबाद में हुई छापेमारी के दौरान रोशन शर्मा और उसके सहयोगियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। साथ ही पुलिस को वहां एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस का दावा है कि ये गिरोह बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण करता था।
मुठभेड़ के बाद का माहौल
घटना के बाद फुलवारीशरीफ क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर जाकर ऑपरेशन की निगरानी की और घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया गया। पुलिस ने इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। इस दौरान एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही और खून के धब्बे और संघर्ष के निशान देखकर मामले की जांच की।
रोशन शर्मा की लंबी फरारी
रोशन कुमार शर्मा लंबे समय से पुलिस से फरार चल रहा था। वह कई बार पुलिस से बचने में सफल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी लगातार निगरानी जारी रखी थी और आखिरकार बुधवार को उसे पकड़ने में सफल रही। पुलिस फिलहाल धीरेंद्र उर्फ कक्कू की तलाश में जुटी है, जो इस मुठभेड़ के बाद फरार हो गया।