

सहरसा में खेत के पानी को लेकर विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड को गोली मारी, आरोपी से हथियार छीन पुलिस को सौंपा। पढ़ें पूरी खबर
होमगार्ड को मारी गोली
सहरसा: बिहार जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर वार्ड नंबर-9 में खेत में बारिश के पानी के बहाव को लेकर हुआ विवाद गुरुवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इसी दौरान पिछले साल रिटायर्ड हुए होमगार्ड सुरेंद्र प्रसाद यादव को गोली मार दी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गोली उनके दाहिने कंधे और सीने के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज में तेजी से बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ की आशंका गहराई, राहत शिविरों में शुरू हुई शिफ्टिंग
विवाद का कारण: बारिश का पानी बना तनाव की वजह
घटना के संबंध में घायल के भतीजे विकास यादव ने बताया कि पड़ोसी मंजेश और सुजीत ने अपने खेत में पानी जमा होने का कारण सुरेंद्र यादव के खेत से बहाव को बताया, जबकि सच्चाई यह थी कि बारिश के कारण खेत की मेड़ टूटने से पानी बह आया था।यह विवाद गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंचा। इसी दौरान सुजीत ने फायरिंग कर दी, जिससे सुरेंद्र यादव घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की बहादुरी: हथियार छीना, पुलिस को सौंपा
जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद गांव के लोगों ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए आरोपी से हथियार छीन लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इससे माहौल और अधिक बिगड़ने से बच गया।
दलित किसान की जमीन पर कब्जे की कोशिश, लेखपाल की मिलीभगत का आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस कर रही कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सुरेंद्र प्रसाद यादव दिसंबर 2023 में होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।