

अब दीपक शर्मा ने ऐलान किया है कि अगर उनके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को अगले 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा गया तो वह तिलक नगर पुलिस स्टेशन के सामने सुसाइड कर लेंगे।
पीड़ित दीपक शर्मा और आरोपी प्रदीप ढाका
New Delhi: दिल्ली में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपक शर्मा की मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब दीपक शर्मा ने ऐलान किया है कि अगर उनके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को अगले 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा गया तो वह तिलक नगर पुलिस स्टेशन के सामने सुसाइड कर लेंगे। दीपक शर्मा के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी प्रदीप ढाका कावड़ लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो सोशल मीडिया हस्तियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह हाथापाई में बदल गया। यह घटना मॉल रोड पर एक कार्यक्रम के दौरान हुई। जहां इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका आमने-सामने आ गए।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े
वहीं, दीपक शर्मा के साथ मारपीट करने वाले प्रदीप ढाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांवड़ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदीप ढाका के साथ कुछ पुलिस वाले उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि जहां एक तरफ प्रदीप ढाका ने दिल्ली में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपक शर्मा के साथ मारपीट की तो वहीं दूसरी ओर पुलिस उनके खिलाफ क्या एक्शन लेती है? पुलिस उनकी तलाश कर रही है और वह कांवड़ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं।
क्यों हुआ था विवाद?
दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दोनों एक मीट-अप इवेंट में शामिल होने आए थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। झगड़े के समय प्रदीप ढाका अपने कुछ दोस्तों के साथ मौजूद था। वहीं, दीपक शर्मा ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम स्थल से बाहर बुलाकर कुछ लोगों ने उनकी पिटाई की। दीपक शर्मा ने घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह केवल एक आम मीट-अप में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन वहां उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया।
दीपक शर्मा ने दी सुसाइड की धमकी
दीपक शर्मा के इंस्टाग्राम पर 1.42 लाख फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने राष्ट्रवादी और सामाजिक विषयों से जुड़े पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। दीपक शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप ढाका समेत उसके कई साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पोस्ट पुलिस के पास है।